scorecardresearch
 

तो प्रेग्‍नेंट नहीं है बिपाशा बासु, खबरों को बताया बकवास

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु को पिछले दिनों क्‍लीनिक के बाहर पति करण सिंह ग्रोवर के साथ देखा गया था.  खुद बिपाशा ने ऐसी किसी न्‍यूज के होने का खंडन किया है.

Advertisement
X
बिपाशा बासु
बिपाशा बासु

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु को पिछले दिनों क्‍लीनिक के बाहर पति करण सिंह ग्रोवर के साथ देखा गया था. इसके बाद बिपाशा के प्रेग्‍नेंट होने की कयास लगाए जाने लगे थे. लेकिन सभी खबरों को बकवास बताते हुए खुद बिपाशा ने ऐसी किसी न्‍यूज के होने का खंडन किया है. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्‍होंने कहा कि ये सारी बातें पूरी तरह से बकवास हैं, मैं अभी प्रेग्‍नेंट नहीं हूं.

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ने किया कंटेस्टेंट को KISS, दादाजी हुए नाराज

सूत्रों के अनुसार, बिपाशा पति करन की वजह से अस्पताल आई थीं. दरअसल, करन के पेट में इंफेक्शन हुआ था. इसलिए वे दोनों हॉस्पिटल गए. इसके अलावा और कोई बात नहीं है.

करन-बिपाशा का गोवा में हॉलीडे, पूल किनारे किया प्यार का इजहार

बिपाशा मां बनने वाली हैं ऐसे खबरें मार्च में भी आईं थी. तब ट्वीट कर साफ कर दिया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं. ट्वीट करते हुए बिपाशा ने लिखा कि मेरे प्रेग्नेंट होने को लेकर जो उत्सुकता है वो स्वीट है साथ ही परेशान भी करती है. जो लोग ऐसी खबर सुनना चाहते हैं उन्हें निराश करने के लिए माफी चाहती हूं. बिपाशा ने लिखा कि हम अभी बेबी प्लान नहीं कर रहे हैं. जब हम प्लान करेंगे तो यह खुशखबरी होगी जिसे मैं अपने चाहने वालों के साथ खुद शेयर करूंगी. हमेशा अनुमान लगाते रहना परेशान करता है. मैं सबकुछ साफ करने वाली इंसान हूं. इसलिए जो कुछ भी लिखा जाता है उस पर यकीन ना करें. धन्यवाद.

Advertisement

बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से पिछले साल अप्रैल में शादी की थी. इन दिनों ब ॉ बॉलीवुड के इस बोल्‍ड कपल का कंडोम एड चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement