scorecardresearch
 

अलोन फिल्म में बिपाशा करण का मादक गाना 'कतरा' हुआ रिलीज

बिपाशा बसु के डबल रोल वाली हॉरर फिल्म अलोन का गाना कतरा रिलीज हुआ है. इसमें बिपाशा अपने हीरो करण सिंह ग्रोवर के साथ बेहद मादक अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने में स्वर हैं अंकित तिवारी और प्रकृति कक्कड़ के. संगीत है अंकित तिवारी का. बोल लिखे हैं अभय उपाध्याय ने.

Advertisement
X
अलोन का गाना कतरा
अलोन का गाना कतरा

बिपाशा बसु के डबल रोल वाली हॉरर फिल्म अलोन का गाना कतरा रिलीज हुआ है. इसमें बिपाशा अपने हीरो करण सिंह ग्रोवर के साथ बेहद मादक अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने में स्वर हैं अंकित तिवारी और प्रकृति कक्कड़ के. संगीत है अंकित तिवारी का. बोल लिखे हैं अभय उपाध्याय ने.

Advertisement

गाने की बात करें तो यह स्लो सिंफनी वाला खूबसूरत रोमांटिक गीत है. गाने को पानी के ऊपर और जंगल के इर्द गिर्द फिल्माया गया है. करण ने अपने जिस्म और फिटनेस की नुमाइश की है. बिपाशा की हॉरर फिल्मों में अनिवार्य हो चले प्यार करने के सीन भी गाने की शोभा बढ़ा रहे हैं. अलोन फिल्म 16 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म का डायरेक्शन भूषण पटेल ने किया है.

देखें बिपाशा का गाना 'कतरा'

Advertisement
Advertisement