scorecardresearch
 

स्मोकिंग करते दिखे बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर, एक्ट्रेस ने कही ये बात

एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. करण ने कुछ फिल्मों में काम करने के बाद एक बार फिर टीवी में वापसी की हैं.

Advertisement
X
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु

Advertisement

एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों अक्सर किसी  न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. करण ने कुछ फिल्मों में काम करने के बाद एक बार फिर टीवी में वापसी की हैं. उन्होंने पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की 2 को जॉइन किया है और इसमें वह मिस्टर बजाज का किरदार निभा रहे हैं. बिपाशा ने सोशल मीडिया पर हसबैंड करण की तस्वीर साझा कर एक गुजारिश की है.

दरअसल, बिपाशा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर करण ग्रोवर  सिंह की बोल्ड तस्वीर शेयर की है. फोटो में करण की शर्ट के बटन खुले हुए हैं और उनके एब्स नजर आ रहे हैं. इस लुक में वह काफी हैंडसम लग रहे हैं. लुक के अलावा बात करें तो वह इस तस्वीर में स्मोक करते हुए नजर आ रहे हैं. विपाशा को हबी का ये काम पसंद नहीं आया और उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "नो स्मोकिंग प्लीज."

Advertisement

View this post on Instagram

Our story ❤️ #monkeylove @fablookmagazine Styled @rockystarofficial Make up @loveleen_makeupandhair Hair @kaushal9dsouza @media.raindrop

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

View this post on Instagram

Show Ready💃🏽💃🏽💃🏽💃🏽💃🏽 Outfit @rockystarofficial Make up @otb_makeup Hair @kaushal9dsouza Stylist @shyamliarora ( thank you) Managed by @exceedentertainment

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो विपाशा आखिरी बार अलोन फिल्म में नजर आईं थी. इसमे उनके साथ करण सिंह ग्रोवर भी थे. हालांकि यह हॉरर मूवी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी थी. इसके बाद से बिपाशा बसु बड़े परदे से दूर चल रही हैं लेकिन वह किसी न किसी इवेंट और पार्टी में नजर आ ही जाती हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार करण और बिपाशा, विक्रम भट्ट की फिल्म आदत में साथ काम करेंगे. फिलहाल विक्रम फिल्म की कहानी लिख रहे हैं.

गौरतलब है कि रिपोर्ट्स के आधार पर बताया जाता है कि बिपाशा और करण की लव स्टोरी अलोन फिल्म के साथ ही शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और 2016 में शादी कर ली थी.

Advertisement
Advertisement