scorecardresearch
 

करण के साथ इंटीमेट सीन पर बिपाशा के बिंदास बोल...

बिपाशा बसु ने का कहना है कि फिल्म 'अलोन' में उनके को-स्टार करण सिंह ग्रोवर के साथ इंटीमेट सीन करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. बिपाशा की नजर में करण बेहद नटखट और बातूनी हैं. वैसे आपको बता दें कि ये वही करण हैं, जिनके साथ इन दिनों बिपाशा के इश्क के चर्चे जोरों पर हैं.

Advertisement
X
Bipasha Basu, Karan Singh Grover
Bipasha Basu, Karan Singh Grover

बिपाशा बसु का कहना है कि फिल्म 'अलोन' में उनके को-स्टार करण सिंह ग्रोवर के साथ इंटीमेट सीन करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. बिपाशा की नजर में करण बेहद नटखट और बातूनी हैं. वैसे आपको बता दें कि ये वही करण हैं, जिनके साथ इन दिनों बिपाशा के इश्क के चर्चे जोरों पर हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यह अच्छी बात है कि हम पहले ही दिन एक-दूसरे से घुलमिल गए थे. जब दो कलाकारों के बीच संबंध अच्छे होते हैं, तो असहजता जैसी बात ही नहीं होती. शूटिंग के लिए केरल जाने से पहले ही हम दोनों दोस्त बन चुके थे.'

बिपाशा को 'अलोन' से बहुत उम्मीदें हैं. यह फिल्म 16 जनवरी को रिलीज हो रही है. भूषण पटेल निर्देशित इस फिल्म में बिपाशा ने जुड़वा बहनों का डबल रोल किया है.

Advertisement
Advertisement