scorecardresearch
 

हरमन बावेजा संग ब्‍याह रचाएंगी बिपाशा बसु?

बॉलीवुड में एक और कपल के घर शहनाई गूंजने वाली है. अगर उड़ती-उड़ती खबरों पर यकीन किया जाए तो जल्‍द ही बिपाशा बसु और हरमन बावेजा शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

Advertisement
X
बिपाशा बसु और हरमन बावेजा
बिपाशा बसु और हरमन बावेजा

बॉलीवुड में एक और कपल के घर शहनाई गूंजने वाली है. अगर उड़ती-उड़ती खबरों पर यकीन किया जाए तो जल्‍द ही बिपाशा बसु और हरमन बावेजा शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

Advertisement

वेबसाइट मिसमालिनी डॉट कॉम के मुताबिक बिपाशा और हरमन हाल ही में एक साथ छुट्टियां मनाकर गोवा से लौटे हैं और ऐसा लगता है कि दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए हैं. यही नहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि बिपाशा अपने दोस्‍तों से हरमन के बारें में बातें करते हुए कहती हैं कि उन्‍हें अपना हमदम मिल गया है.

और तो और बिपाशा की एक दोस्‍त का तो यहां तक कहना है कि अगर बिपाशा और हरमन शादी कर लें, तो इसमें आश्‍चर्य की कोई बात नहीं होगी. हालांकि दोनों ही अभी अपने रिश्‍ते को लेकर चुप्‍पी साधे हुए हैं, लेकिन खबर की मानें तो वे एक-दूसरे के काफी नजदीक हैं.

जहां हरमन ने बिपाशा की बहन और मां से मुलाकात की है, वहीं हरमन की बहन रोवेना बिपाशा को काफी पसंद करती हैं. गौरतलब है कि पहले बिपाशा बसु अभिनेता जॉन अब्राहम की गर्लफ्रेंड थीं और हरमन बावेजा का प्रियंका चोपड़ा के साथ अफेयर था.

Advertisement
Advertisement