scorecardresearch
 

....और खुद को रोक न सकीं बिपाशा बसु!

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु अपनी सेहत के प्रति ज्यादा ही जागरूक मानी जाती हैं. ज्यादातर समय वह तैलीय खाने और मिठाईयों से परहेज करती हैं.

Advertisement
X
बिपाशा बसु
64
बिपाशा बसु

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु अपनी सेहत के प्रति ज्यादा ही जागरूक मानी जाती हैं. ज्यादातर समय वह तैलीय खाने और मिठाईयों से परहेज करती हैं.

Advertisement

लेकिन बीते दिनों अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपने उसूलों को ताक पर रखते हुए गोवा में अपने पसंदीदा चावल के व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया.

अपनी नई फिटनेस डीवीडी जारी करने के बाद बिपाशा ने कहा, 'मेरे सभी पत्रकार दोस्तों को पता है कि मैंने लगभग साल भर से चावल खाना छोड़ रखा है. मैं सिर्फ अपने जन्मदिन पर चावल खाती हूं. इस साल भी मैंने अपने जन्मदिन पर जमकर चावल खाया. गोवा में हम सबने प्रॉन करी राइस और बिरयानी खाई.'

बीती सात जनवरी को 34 की हुईं बिपाशा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पूरे महीने गोवा में मौज मस्ती की. उनका कहना है कि इस महत्वपूर्ण दिन को वह हमेशा धूमधाम से मनाना पसंद करती हैं.

Advertisement
Advertisement