scorecardresearch
 

बिपाशा बसु हुई 38 की, करण ने खास अंदाज में मनाया जन्मदिन

बिपाशा बसु का आज जन्मदिन है. इसके साथ ही बिपाशा 38 साल की हो गई हैं. इस खास दिन को करण सिंह ग्रोवर ने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. देखिये कैसे...

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

Advertisement

बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु का आज जन्मदिन है. इसके साथ ही बिपाशा 38 साल की हो गई हैं. इस खास दिन पर उनके दोस्तों और बॉलीवुड के कोस्टार्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया और उनके पति करण ने तो उन्हें बेहद अनोखे अंदाज में बर्थडे की बधाई दी.

बता दें कि बिपाशा और करण की शादी के बाद बिपाशा का यह पहला जन्मदिन है और इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए दोनों ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं.

करण सिंह ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर अपनी और बिपाशा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है कि 'दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को हैपी बर्थडे... ईश्वर करें कि गुजरते साल के साथ तुम्हारी मुस्कान और भी ब्राइट हो जाए और तुम्हारी हंसी और भी लाउड...'

 

My best gift ❤️ My Baby @iamksgofficial 😍🎉

A video posted by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

Advertisement

 

बॉलीवुड के दोस्तों ने भी सोशल मीडिया पर किया बिप्स को बर्थडे विश...अभिषेक बच्चन ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि मेरी सबसे प्रिय बिप्पी को हैपी बर्थडे...आज कुछ कार्ब्स खाना!!!बहुत सारा प्यार.

 

बिपाशा को गोविंदा ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं...

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement