बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु के बारे में खबरें हैं कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से पिछले साल अप्रैल में शादी की थी. जिसके बाद कई बार यह खबरे आईं कि बिपाश मां बनने वाली हैं लेकिन यह सभी खबरें महज अफवाह निकलीं. एक बार फिर से ऐसी ही खबरें चर्चा में हैं.
बिपाशा को था शादी टूटने का डर, नहीं करने दी करण को फिल्म!
इन खबरों के बाद मंगलवार को बिपाशा ने ट्वीट कर साफ कर दिया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं. ट्वीट करते हुए बिपाशा ने लिखा कि मेरे प्रेग्नेंट होने को लेकर जो उत्सुकता है वो स्वीट है साथ ही परेशान भी करती है. जो लोग ऐसी खबर सुनना चाहते हैं उन्हें निराश करने के लिए माफी चाहती हूं.
The curiosity about me being pregnant...is sweet and a tad annoying. I am sorry to disappoint the ppl who are so eager for this to happen.
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) March 28, 2017
बिपाशा ने लिखा कि हम अभी बेबी प्लान नहीं कर रहे हैं. जब हम प्लान करेंगे तो यह खुशखबरी होगी जिसे मैं अपने चाहने वालों के साथ खुद शेयर करूंगी. हमेशा अनुमान लगाते रहना परेशान करता है. मैं सबकुछ साफ करने वाली इंसान हूं. इसलिए जो कुछ भी लिखा जाता है उस पर यकीन ना करें. धन्यवाद.
We are not planning to have a baby right now.When we do plan..it will be joyous news which we will share with our well wishers then.
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) March 28, 2017
The constant guessing game is tiring..as am more than straightforward person.So pls do not believe anything that gets written.Thank you all.
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) March 28, 2017
बिपाशा बसु हुई 38 की, करण ने खास अंदाज में मनाया जन्मदिन
बता दें कि बिपाशा की शादी के बाद कई बार यह खबर आई है कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं.