scorecardresearch
 

बिपाशा ने पति के साथ 'सन बाथ' इन्‍जॉय करते तस्‍वीर की शेयर

बिपाशा बसु और करण ग्रोवर आए दिन अपनी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आते हैं. बिपाश्‍ाा ने एक बेहतरीन तस्‍वीर शेयर की है जिसमें वो सन बाथ ले रही हैं.

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

Advertisement

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपनी शादी के बाद से ही फैन्स और मीडिया के बीच सुर्खियों में हैं. आए दिन ये दोनों सोशल मीडिया पर भी अपनी फोटोज को लेकर चर्चा में रहते हैं.

शादी के बाद ये दोनों साथ में मालदीव्स से लेकर बाली, मैड्रिड, बार्सिलोना और न जाने कहां-कहां घूमने जा चुके हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से ये दोनों मुम्बई में ही हैं. हाल ही में बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों एक दूसरे के साथ कितना अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

बाली में करण सिंह ग्रोवर के साथ छुट्टियां मनाकर वापस आईं बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो सन बाथ ले रही हैं और करण पूल में तैरते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा भी दोनों ने अपने हनीमून की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें दोनों एक दूसरे को गले लगा रहे हैं, साथ डिनर कर रहे हैं और बेहतरीन जगहों पर घूम रहे हैं.

Advertisement

Soaking in the Sun in Bali and now Soaking in the rains in Mumbai ❤️ #throwback @fsbali #fourseasonsjimbaran

A photo posted by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

दोनों की मुलाकात साल 2015 में फिल्म 'अलोन' के सेट पर हुई थी, जिसके बाद साल 2016 में 30 अप्रैल को दोनों ने शादी कर ली. अगर फिल्मी करियर की बात की जाए, तो बिपाशा फिलहाल एक अच्छी स्क्रिप्ट के इन्तजार में हैं जबकि करन जल्दी ही '3देव' में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement