बिपाशा बसु की फिल्म 'अलोन' ने पहले दो दिनों में 9.02 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 16 जनवरी को रिलीज हुई भूषण पटेल निर्देशित यह फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 4.57 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन इसका बिजनेस 4.45 करोड़ का रहा.
फिल्म विश्लेषक कोमल नाहटा ने इसे खौफ, सेक्स और सस्पेंस के माध्यम से मनोरंजन करने वाली एक ठीक-ठाक फिल्म बताया है. बिपाशा को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन पहले दो दिन का कलेक्शन देखकर तो ऐसा नहीं लग रहा है कि यह फिल्म उनके डूबते करियर को सहारा दे सकेगी.
वैसे फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत न कर पाई हो, लेकिन बिपाशा से लेकर बेहद भावुक हैं. शनिवार को उन्होंने 'अलोन' के को-स्टार करण ग्रोवर के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो टि्वटर पर पोस्ट किया.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'अलोन फिल्म के खूबसूरत सफर में मेरी भूमिका खत्म हो रही है, लेकिन कई और सफर शुरू हो रहे हैं. मैं अपनी पूरी टीम को मिस करूंगी. इतने अच्छे होने के लिए आप सभी का शुक्रिया.'
My role in the beautiful journey of #Alone is ending... But many more journeys are beginning... Will… http://t.co/FsPTinR0I0
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) January 17, 2015