बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘आत्मा’ के प्रचार कार्यक्रमों में इतनी खौफनाक और डरावनी चर्चाएं होती हैं कि उनकी रातों की नींद उड़ गई है.
बुधवार को बिपाशा ने एक मुलाकात में कहा, ‘फिल्म के प्रचार के दौरान चर्चा की जाने वाली बातों से मैं इतनी डर गई हूं कि सो भी नहीं पा रही हूं. फिल्म के प्रचार के दौरान खौफनाक, डरावनी जगहों वगैरह के बारे में इतनी बातें होती हैं कि डर के मारे रातों को मुझे नींद नहीं आती.’
बिपाशा ने ‘राज’ और ‘राज 3’ जैसी डरावनी फिल्मों में काम किया है. उनका कहना है कि वह इससे ज्यादा डरावनी फिल्में नहीं करना चाहती थीं लेकिन जब निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने फिल्म की कहनी सुनाई तो वह मना नहीं कर सकीं.
उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि आत्मा जैसी फिल्म करूंगी. सुपर्ण ने जब भी फिल्म बनाई, वह उसमें मुझे लेना चाहते थे लेकिन पहले अवसर नहीं मिला.’
फिल्म ‘आत्मा’ में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 22 मार्च को प्रदर्शित हो रही है.