फिल्म 'ओंकारा' में बंगाली बाला बिपाशा बसु ने गाना गाया था कि जिगर मा बड़ी आग है. उस वक्त भले ही आपको मतलब समझ में न आया हो लेकिन बिल्लो रानी सबसे हॉट हैं. इसकी तस्दीक अब एक मशहूर विदेशी मैगजीन ने भी कर दी है.
दुनिया की सबसे हॉट हसीना
एक जानी-मानी अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ने बिपाशा बसु को दुनिया की सबसे हॉट सेलिब्रिटी का दर्जा दिया है. 100 हसीन हस्तियों की लिस्ट में बिपाशा बसु का नंबर सबसे ऊपर यानी टॉप पर है. 2008 में ओंम शांति ओंम से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण को नंबर एक का ताज मिला था लेकिन इस बार दीपिका बिपाशा से हार चुकी हैं और बिल्लो रानी बन चुकी है दुनिया की सबसे हॉट हसीना. दर्शकों की बेपनाह मुहब्बत, प्यार और विश्वास के इस नतीजे से बिल्लो भी बल्ले-बल्ले कर रही हैं.
100 की उम्र में भी सेक्सी कहलाना पसंद
जाहिर सी बात है कि इतनी बड़ी कामयाबी और वाहवाही बटोरने के बाद तो बिपाशा का सातवें आसमान में पहुंचना तो बनता ही है. बिपाशा का कहना है कि मुझे सेक्सी कहलाना बेहद पसंद है. मैं खुश हो जाउंगी अगर लोग मुझे 100 की उम्र में भी सेक्सी कहेंगे. मैं एक सेक्सी दादी मां कहलाना पसंद करूंगी. बिपाशा की फिल्मी गाड़ी फिलहाल वैसे भी सही रफ्तार से सही पटरी पर दौड़ रही है.
बढ़ती उम्र में भी कायम है जलवा
अब दुनिया की नंबर 1 हॉट सेलिब्रिटी का ताज हासिल होने के बाद बिप्स के नाम की खुमारी बॉलीवुड को और भी रंगीन बना देगी. यकीनन बिल्लो की बीड़ी और भी तेजी से सुलगेगी. आखिर बिपाशा में ऐसा क्या है कि वो दुनिया की सबसे सेक्सी महिला बन बैठीं. बिपाशा अब तक 35 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं और बॉलीवुड उनकी एक्टिंग का लोहा मान चुका है. उम्र भले ही 30 बसंत देख चुका है लेकिन बढ़ती उम्र के साथ बिल्लो रानी का क्रेज दोगुना होता जा रहा है.
पहली फिल्म से ही हासिल किया अवार्ड
अपनी पहली ही फिल्म 'अजनबी' से बिपाशा ने बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्ममेयर अवॉर्ड हासिल किया था. फिलहाल खबरों के मुताबिक बिपाशा मणिरत्नम की चर्चित फिल्म 'रावन' में मंदोदरी का अहम किरदार निभा रही हैं. बिपाशा का जलवा ही कुछ ऐसा है कि कैटरीना को सर्वे में शामिल लोगों ने तीसरे नंबर पर धकेल दिया. हालांकि बिपाशा की इस नई आसमान छूती शोहरत का जवाब देने के लिए कैट भी तैयार हो रही होगी और मुमकिन है कि इन दो हीरोइनों के बीच स्टारवॉर की एक नई शुरुआत भी हो जाए.