अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर 30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, वहीं वह पहले से ही शादी का जश्न मनाने में जुट गए हैं.
बिपाशा ने दोस्तों द्वारा आयोजित की गई ब्राइडल शॉवर की तस्वीरें पोस्ट की, वहीं डिजाइनर रॉकी.एस ने सोशल मीडिया पर गोवा में करन के बैचलर पार्टी की तस्वीरें साझा की.
बिपाशा ने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें साझा की, जिसमें वह ब्राइडल शॉवर के दौरान दिल के आकार के गुब्बारे पर बैठी दिखाई दे रही हैं.
RT @vi_basu: The bestest. pic.twitter.com/vVt4ilJY2x
— Bipasha Basu FanClub (@BipashaFanClub) April 17, 2016
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर में बिपाशा दोस्तों के साथ ऊंचे मंच पर खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीर को शीर्षक उन्होंने लिखा, 'अद्भुत महिलाओं से मिले प्यार से धन्य हूं. मेरी करीब दोस्त और बहनें. धन्यवाद.'
#BachelorParty #goa #chronicle @deepeshofficial pic.twitter.com/HTP3EkPcMe
— Rocky star (@RockyStarWorld) April 16, 2016
वहीं रॉकी द्वारा ट्विटर पर साझा की गई तस्वीरों में करण और उसके दोस्त सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं.