scorecardresearch
 

पुरानी फिल्मों की दीवानी बिल्लो रानी

बात जब फिल्में देखने की आती है तो बिपाशा बसु क्लासिक फिल्में ही पसंद करती हैं, फिर चाहे वह हॉलीवुड की हो या बॉलीवुड की. उन्हें आज की कॉमर्शियल फिल्में बिल्कुल भी भाती नहीं हैं. क्लासिक फिल्मों में उनकी पसंदीदा फिल्म जाने भी दो यारों है.

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

Advertisement

बात जब फिल्में देखने की आती है तो बिपाशा बसु क्लासिक फिल्में ही पसंद करती हैं, फिर चाहे वह हॉलीवुड की हो या बॉलीवुड की. उन्हें आज की कॉमर्शियल फिल्में बिल्कुल भी भाती नहीं हैं. क्लासिक फिल्मों में उनकी पसंदीदा फिल्म 'जाने भी दो यारों' है. जिसे वे कभी भी देख सकती हैं. यह भारतीय राजनीति, अफसरशाही, न्यूज मीडिया और बिजनेस में भ्रष्टाचार को उजागर करती है.

यही नहीं, उन्हें जब भी थकान या तनाव होता है तो वे क्लासिक फिल्मों को देखकर खुद को तरोताजा करती हैं. बिपाशा के करीबी सूत्र बताते हैं, 'बिपाशा बसु को पुरानी क्लासिक फिल्में देखना पसंद है और 'जाने भी दो यारों' की तो वे दीवानी हैं. वे इस फिल्‍म को सैकड़ों बार देख चुकी हैं और हर बार उसका भरपूर लुत्फ लेती हैं.'

Advertisement
Advertisement