बिपाशा बसु की बॉलीवुड ही नहीं उनके घर में भी काफी स्ट्रांग इमेज है. लेकिन क्या आप इस बात की कल्पना कर सकते हैं कि स्ट्रांग बिपाशा को छह साल की बच्ची ने झापड़ रसीद कर दिया. यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि फिल्म 'आत्मा' में बिपाशा की बेटी निया का किरदार निभा रहीं डॉयल धवन हैं. 'आत्मा' के एक सीन में डॉयल के अंदर उसके पिता की आत्मा आ जाती है और वह बिपाशा को थप्पड़ जड़ देती है.
जब सुपर्ण ने बिपाशा को यह सीन बताया तो उन्हें यह सीन नॉर्मल लगा लेकिन डॉयल के नाज़ुक हाथ से झन्नाटेदार थप्पड़ खाकर बिपाशा का सिर चकराने लगा. बिपाशा ने इसे काफी सपोर्टिंगली लिया लेकिन एक बच्चे के हाथ से इतने जबरदस्त झापड़ की उम्मीद बिपाशा को कतई नहीं थी. अगर आपको भी इस झापड़ की गूंज सुननी है तो 22 मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा.