scorecardresearch
 

कश्‍मीरी युवती को नए रूप में दिखाना चाहती है बिपाशा

फिल्‍म्‍ा 'लम्‍हा' में कश्‍मीरी लड़की का किरदार निभा रही अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा कि इस फिल्‍म में कश्‍मीरी युव‍ती की छवि नए रूप में प्रस्‍तुत करना उनके लिए बड़ी चुनौती है.

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

फिल्‍म्‍ा 'लम्‍हा' में कश्‍मीरी लड़की का किरदार निभा रही अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा कि इस फिल्‍म में कश्‍मीरी युव‍ती की छवि नए रूप में प्रस्‍तुत करना उनके लिए बड़ी चुनौती है. बिपाशा ने बताया "जब भी आप किसी कश्‍मीरी लड़की के बारे में सोचते हैं तो आपकी आंखों के सामने एक ऐसा चेहरा होता है, जिसकी त्‍वचा गोरी हो और आंखें भूरी लेकिन मैं इस छवि को तोड़ना चाहती हूं."

फिल्‍म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं. बिपाशा ने कहा कि इससे पहले उन्‍होंने ऐसा किरदार निभाया था, इसके लिए उन्‍हें अपने व्‍यक्तित्‍व को पूरी तरह बदलना पड़ा. उल्‍लेखनीय है कि अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए बिपाशा ने फिल्‍म निर्माताओं से कहा था कि वे उन्‍हें किसी कश्‍मीरी लड़की से मिलाएं, क्‍योंकि वे उनके हाव-भाव को समझ कर परदे पर एक वास्‍तविक कश्‍मीरी युवती को उतारना चाहती थी.

Advertisement
Advertisement