scorecardresearch
 

बिरहा सम्राट हीरा लाल यादव का निधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

अपनी लोकगायकी से लोगों के दिलों में बसले वाले हीरा लाल यादव इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वे 83 वर्ष के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.

Advertisement
X
पद्मश्री हीरालाल यादव
पद्मश्री हीरालाल यादव

Advertisement

अपनी लोकगायकी से लोगों के दिलों में बसने वाले हीरा लाल यादव इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वे 83 वर्ष के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. वाराणसी के भोजूबीर स्थित एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. शनिवार देर रात हीरा लाल यादव को चौकाघाट स्थित आवास पर लाया गया और यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली. वे बिरहा गायक के रूप में सम्राट जाने जाते हैं.

हीरालाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया- पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित वाराणसी के बिरहा गायक श्री हीरालाल यादव जी के निधन की खबर से अत्यंत दुख हुआ. दो दिन पहले ही बातचीत कर उनका हालचाल जाना था. उनका निधन लोकगायकी के क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके प्रशंसकों और परिवार के साथ हैं.

Advertisement

बता दें कि इसी वर्ष 16 मार्च को राष्ट्रपति भवन में महामहिम रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद्म अलंकार से सम्मानित किया था. उस दौरान वे काफी अस्वस्थ थे, बावजूद इसके वे राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. बताते चलें कि 70 वर्ष में पहली बार बिरहा को सम्मान मिला था. हीरा लाल यादव के बेटे सत्यनारायण यादव ने बताया कि दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने कॉल कर उनकी हेल्थ के बारे में पूछा था.

गौरतलब है कि हीरा लाल का जन्म वर्ष 1936 में चेतगंज स्थित सरायगोवर्धन में हुआ था. उन्होंने गरीबी में अपना बचपन गुजारा था. वो गाने के काफी शौकीन थे. उनके इसी गायकी से बिरहा को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिली.

Advertisement
Advertisement