scorecardresearch
 

गणेश आचार्य की फिल्‍म 'हे ब्रो' का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड एक से बढ़कर एक सुपर स्टार्स को नचाने वाले कोरियाग्राफर गणेश आचार्य अब एक्टिंग में हाथ आजमा रहे हैं. उनकी इस फिल्‍म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. फिल्म 'हे ब्रो' में एक खास गाना है 'बिरजू', जिसमें अक्षय कुमार, अमिताभ , अजय देवगन, रितिक रोशन, गोविंदा और प्रभु देवा जैसे सितारों ने ठुमके लगाए हैं.

Advertisement
X
A scene of Film 'Hey Bro'
A scene of Film 'Hey Bro'

बॉलीवुड एक से बढ़कर एक सुपर स्टार्स को नचाने वाले कोरियाग्राफर गणेश आचार्य अब एक्टिंग में हाथ आजमा रहे हैं. उनकी इस फिल्‍म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.  फिल्म 'हे ब्रो' में एक खास गाना है 'बिरजू', जिसमें अक्षय कुमार, अमिताभ , अजय देवगन, रितिक रोशन, गोविंदा और प्रभु देवा जैसे सितारों ने ठुमके लगाए हैं.

Advertisement

देखें फिल्‍म 'हे ब्रो' का ट्रेलर:

'बिरजू' को खुद गणेश आचार्य ने ही कोरियोग्राफ किया है. इस गाने को उदित नारायण और मीका ने मिलकर गाया है. मीका ने वीडियो के लिंक टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'सारे सुपरस्टार एक वीडियो में, मेरा नया गाना 'बिरजू'. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया था, जिसमें प्रेम चोपड़ा और गोविंदा पहुंचे हुए थे. इन दोनों ने फिल्म में कैमियो भी किया है.

 

 All super stars in video #Birju http://t.co/oyvoS0M86M pic.twitter.com/weztseCO6J

देखें, सुपर स्टार्स के ठुमके

Advertisement
Advertisement