कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी के किरदार निभाकर पॉपुलर हुए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. 3 अगस्त 1977 को जन्मे सुनील ग्रोवर ने कॉमेडियन के रूप में अपने करियर की शुरुआत जसपाल भट्टी के साथ की थी, जो जाने-माने हास्य कलाकार थे.
कपिल शर्मा एक वीडियो में जसपाल भट्टी के शो 'फुल टेंशन' में सरवेंट के रोल में दिख रहे हैं. वे टीआरपी न मिलने से परेशान जसपाल की टांग खींच रहे हैं. इस वीडियो में सुनील ग्रोवर को पहचानना मुश्किल है. आज के सुनील ग्रोवर एक स्थापित हास्य कलाकार हैं.
सुनील ग्रोवर के साथ पर्दे पर आने से पहले छाया शिल्पा का मजेदार वीडियो
ग्रोवर कपिल शर्मा का शो छोड़ने के बाद आईपीएल के दौरान अपनी वेब सीरीज धन धना धन में नजर आए थे. जल्द से सलमान खान स्टारर फिल्म भारत में भी नजर आने वाले हैं.
सब्जी बेचते नजर आए सुनील ग्रोवर, फैंस ने किया ट्रोल
सुनील ग्रोवर जसपाल भट्टी के शो के बाद देश के पहले साइलेंट कॉमेडी शो गुटुर गू से जुड़े थे. इसके 26 एपिसोड्स में काम किया था. सुनील न्यूज ड्रामा फिल्म कॉफी विद डी में भी नजर आए हैं.