scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपना बर्थडे मनाएंगी कृति सैनन

कृति सैनन अपना बर्थडे सुशांत के साथ सेलि‍ब्रेट करेंगी. इन दोनों के अफेयर की खबरें आए दिन आती रहती हैं, जिसका कृति ने खंडन किया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह और कृति सैनन
सुशांत सिंह और कृति सैनन

Advertisement

लगता है सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहने वाली कृति सैनन अपना बर्थ डे सुशांत के साथ ही मॉरिशस में मनाने वाली हैं. आपको बता दें कि कृति-सुशांत की फिल्म 'राबता' की शूटिंग मॉरिशस में चल रही है.

कृति ने सुशांत के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. हालांकि दोनों के रिश्ते की खबरें आए दिन मीडिया में आती रहती हैं लेकिन पिछले महीने ही कृति ने ट्विटर पर इन अफवाहों का खंडन किया था.

कृति ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'राबता' के आखिर शेड्यूल तैयार है.

जब एक वेबसाइट ने कहा था कि कृति और सुशांत थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं तब कृति ने ट्विटर पर यह तस्वीर पोस्ट की थी.

Advertisement

'राबता' एक लव स्टोरी है. मॉरिशस में इस फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई है. 'राबता' अगले साल 10 फरवरी को थिएटर में आएगी.

Advertisement
Advertisement