लगता है सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहने वाली कृति सैनन अपना बर्थ डे सुशांत के साथ ही मॉरिशस में मनाने वाली हैं. आपको बता दें कि कृति-सुशांत की फिल्म 'राबता' की शूटिंग मॉरिशस में चल रही है.
कृति ने सुशांत के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. हालांकि दोनों के रिश्ते की खबरें आए दिन मीडिया में आती रहती हैं लेकिन पिछले महीने ही कृति ने ट्विटर पर इन अफवाहों का खंडन किया था.
कृति ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'राबता' के आखिर शेड्यूल तैयार है.
जब एक वेबसाइट ने कहा था कि कृति और सुशांत थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं तब कृति ने ट्विटर पर यह तस्वीर पोस्ट की थी.
@pinkvilla Having Chai at home with my Lovebird @NupurSanon !! Who's my look-alike holidaying in Thailand?😳 pic.twitter.com/CQrkMspkht
— Kriti Sanon (@kritisanon) June 28, 2016
'राबता' एक लव स्टोरी है. मॉरिशस में इस फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई है. 'राबता' अगले साल 10 फरवरी को थिएटर में आएगी.