scorecardresearch
 

हेमा और धर्मेंद्र की ये तस्वीर हुई वायरल, 4 दशक पहले भी खूब बटोरी थी सुर्खियां

हेमा मालिनी के जन्मदिन पर उनकी धर्मेंद्र के साथ की 4 दशक पुरानी एक इंटीमेट तस्वीर वायरल हो रही है. जानें इस तस्वीर के पीछे की कहानी.

Advertisement
X
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र

Advertisement

हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं. उन्होंने इस बार अपना 68वां जन्मदिन सेले‍ब्रेट किया. इस मौके पर हेमा मालिनी से जुड़े कई रोचक तथ्य सामने आए. इसके अलावा उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हुईं. इनमें एक तस्वीर बेहद खास है.

यह पुरानी तस्वीर धर्मेन्द्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी की है. इसमें दोनों एक जैसी चादर में खुद को लपेटे नजर आ रहे हैं. दरअसल, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की ये तस्वीर 1981 में आई फिल्म 'आस पास' के सेट की है. इस तस्वीर में दिख रहे तीसरे शख्स फिल्म के निर्देशक जे. ओमप्रकाश हैं. अब ये तस्वीर हेमा के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हेमा और धर्मेंद्र ने 1979 में शादी की थी.

पहली पत्नी प्रकाश से धर्मेंद्र के 4 बच्चे, सनी-बॉबी के अलावा ये दो भी हैं

Advertisement

हेमा और धर्मेंद्र को साल 1970 में फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था. उस समय धर्मेंद्र शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे. धर्मेंद्र संग अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए हेमा ने बीबीसी को बताया था- जो होना होता है वो होकर ही रहता है. जब मैंने इस दुनिया में कदम रखा था, तभी यह तय हो गया था कि हम-दोनों को एक होना है. हेमा मालिनी ने बताया कि इस बात की पहल पहले धर्मेंद्र ने की थी. मैं काफी शर्मीली थी और पहल तो आदमी को ही करनी पड़ती है. धर्मेंद्र जी काफी हैंडसम थे और कोई भी लड़की उन पर मर-मिटती. मैं उन्हें पसंद करती थी, लेकिन वो शादीशुदा थे. इसलिए मैंने उनसे शादी के बारे में नहीं सोचा था.

डायरेक्टर को हेमा में नहीं नजर आई थी स्टार अपील, ऐसे बनीं ड्रीम गर्ल

उन्होंने आगे बताया कि धरम जी के साथ पहली नजर में प्यार नहीं हुआ था. मैं उन्हें सिर्फ पसंद करती थी क्योंकि वो अच्छे दिखते थे. हमने लगभग 25 फिल्में साथ की थी, इसलिए भावनात्मक रूप से मैं उनके साथ जुड़ गई थी. कहा जाता है कि हेमा मालिनी के पिता इस शादी के एकदम खिलाफ थे. वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किसी शादीशुदा मर्द से शादी करे. बता दें कि दोनों की शादी हेमा के पिता के निधन के बाद हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement