scorecardresearch
 

जब पहली पत्नी रीना को आमिर खान ने लिखी थी खून से चिट्ठी

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए काफी सुर्खियां बटोरते हैं और वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही चर्चा में रहते हैं. 

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए काफी सुर्खियां बटोरते हैं और वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही चर्चा में रहते हैं. फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में डेब्यू करने वाले आमिर इस फिल्म से पहले ही रीना दत्ता को दिल दे बैठे थे. उस समय वो रीना के प्यार में इतना पागल थे कि उन्होंने अपने खून से रीना के लिए चिट्ठी लिख दी थी हालांकि, रीना ने उन्हें सख्त हिदायत दी थी कि वे इसके बाद कभी ऐसा नहीं करेंगे. धर्म अलग होने के चलते दोनों की शादी में दिक्कतें भी आईं लेकिन उन्होंने परवाह ना करते हुए साल 1986 में रीना के साथ शादी रचाई.

आमिर खान ने साल 2002 में रीना के साथ अपनी शादी को खत्म कर लिया था. उन्होंने ये भी कहा था कि उनके लिए वो दौर बेहद स्ट्रेस से भरा था लेकिन वे इस बात को लेकर खुश हैं कि उन्होंने रीना के साथ 16 साल बिताए. आमिर ने कहा था कि ये तलाक रीना और उनके लिए बेहद परेशान करने वाला था और उन्होंने इस स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अब भी उनके मन में रीना को लेकर इज्जत बिल्कुल कम नहीं हुई है. इसके बाद साल 2005 में उन्होंने किरण राव के साथ शादी कर ली थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Lazy Sunday

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

View this post on Instagram

Hey Guys, Checkout my new ad. #ExperienceChange with Datsun. Love, a.

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

View this post on Instagram

Hey guys check out my new ad. #GoPop #V15Pro @vivo_india

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

रीना और आमिर के दो बच्चे हैं. जुनैद और आयरा. जुनैद के फिल्मी सफर को लेकर उन्होंने कहा, 'जुनैद फिल्मों में काम करना चाहता है और फिल्मों को डायरेक्ट करना चाहता है. मैंने उसे चेताया भी है कि उसने मुश्किल रास्ता चुना है क्योंकि उसकी हमेशा मुझसे तुलना होती रहेगी. मैंने उसे कहा भी था, अगर तुम एक्टिंग में अच्छे नहीं हुए तो मैं तुम्हें मुंह पर ही बता दूंगा और मैं तुम्हें सपोर्ट करने के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मेरे हिसाब से ये उस फिल्म के लिए और दर्शकों के लिए सही नहीं होगा. मुझे लगता है कि आयरा भी फिल्में और सिनेमा को लेकर काफी उत्साहित है और उनके लिए भी मैं वही सोच रखता हूं जो मैं जुनैद के लिए रखता हूं.'

Advertisement
Advertisement