scorecardresearch
 

हिमेश रेशमिया के जन्मदिन पर देखें उनके 5 हिट गाने

आज 23 जुलाई को बॉलीवुड के एक्टर, सिंगर और कम्पोजर हिमेश रेशमिया का बर्थडे है और आज उनके जन्मदिन के मुबारक मौके पर हमने हिमेश के उन 5 गानों की लिस्ट बनाई है जो बहुत फेमस हुए थे.

Advertisement
X
हिमेश रेशमिया
हिमेश रेशमिया

आज 23 जुलाई को बॉलीवुड के एक्टर, सिंगर और कम्पोजर हिमेश रेशमिया का बर्थडे है और जन्मदिन के इस मुबारक मौके पर हमने हिमेश के उन 5 गानों की लिस्ट बनाई है जो बहुत फेमस हुए थे. हिमेश के ये ऐसे गाने हैं जिनको सुनने के बाद आप अपने किसी खास को याद किए बिना नहीं रह सकते.
1. फिल्म 'आशिक बनाया आपने' का टाइटल सॉन्ग

Advertisement

2. फिल्म 'अक्सर' का 'झलक दिखला जा'

3. फिल्म 'आपका सुरूर' का सॉन्ग 'तू याद ना आए'

4. फिल्म 'आपका सुरूर' का ही सॉन्ग 'समझो ना'

5. 'हु्क्का बार' फिल्म 'खिलाड़ी 786' का

 

Advertisement
Advertisement