आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर, स्क्रिप्ट और डायलॉग राइटर गुलजार का जन्मदिन (18 अगस्त) है. ऑस्कर अवॉर्ड, पद्मभूषण, नेशनल अवॉर्ड, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, ग्रैमी अवॉर्ड जैसे अवॉर्ड्स से सम्मानित 'लिविंग लीजेंड' गुलजार बॉलीवुड के लिए किसी वरदान से कम नही हैं. इस महान हस्ती के जन्मदिन पर आइए जानते हैं इनकी जिंदगी के बारे में कुछ खास बातें.
1. गुलजार का जन्म 18 अगस्त 1934 को ब्रिटिश इंडिया के झेलम जिले के दीना नामक जगह पर हुआ था जो अब पाकिस्तान में आता है.
2. वैसे तो गुलजार का असली नाम 'सम्पूर्ण सिंह कालरा' बताया जाता है लेकिन जब भी उनसे इस नाम के बारे में पूछा जाता है तो वो साफ इंकार कर देते हैं.
3. भारत-पाक बंटवारे के बाद गुलजार दिल्ली चले आए थे और उसके बाद मशहूर फिल्म मेकर बिमल रॉय के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'बंदिनी' में पहली बार एक गीतकार के रूप में काम किया. इस फिल्म ने गुलजार को काफी फेमस कर दिया था.
4. गुलजार ने मशहूर फिल्मकार ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों 'आनंद,' 'गुड्डी,' 'बावर्ची,' 'गोलमाल,' 'मिली,' और 'नमक हराम' जैसी फिल्मों के लिए गीत के साथ-साथ डायलॉग और स्क्रीनप्ले भी लिखे.
5. गुलजार ने प्रसिद्ध डायरेक्टर असित कुमार सेन के साथ उनकी फिल्मों 'दो दूनी चार,' 'खामोशी' और 'सफर' में अपना योगदान दिया जिसे काफी सराहना मिली.
6. गुलजार ने 1971 की फिल्म 'मेरे अपने' से डायरेक्शन में भी कदम रखा और जिसके बाद 'परिचय,' 'कोशिश,' 'मौसम,' 'अंगूर,' 'नमकीन,' 'आंधी,' 'अचानक,' 'खुश्बू' और 'किनारा' के बाद 'माचिस' फिल्म भी डायरेक्ट की.
7. गुलजार के मुंबई में पाली हिल पर स्थित 'बोस्कियाना' बंग्लो का नाम उनकी बेटी 'मेघना गुलजार' के निक नेम 'बोस्की' पर रखा गया है.
8. फिल्मों के अलावा गुलजार एक अच्छे टेनिस प्लेयर भी हैं और हर सुबह 4:30 बजे उठकर टेनिस खेलने जाते हैं, उनके साथ फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज भी टेनिस खेलते हैं.
9. गुलजार को 'पद्मभूषण', 'नेशनल अवॉर्ड', 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड', ग्रैमी अवॉर्ड, ऑस्कर अवॉर्ड जैसे बड़े-बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.
10. गुलजार ने मशहूर एक्ट्रेस 'राखी' से शादी की और उनकी एक बेटी 'मेघना गुलजार' हुई. जब मेघना 1 साल की थी तभी गुलजार और राखी के बीच अलगाव हो गया और दोनों बिना तलाक के अलग-अलग रहने लगे. मेघना की पूरी परवरिश गुलजार के पास हुई है.