बला की खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी शख्सियत से जैसे देश का बच्चा-बच्चा वाकिफ है. अपनी खूबसूरती के चलते वह पूरी दूनिया में अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. लेकिन ऐश्वर्या ना सिर्फ अपनी ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं बल्कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में फ्लॉप फिल्में देने को लेकर भी मशहूर हैं.
आश्चर्य की बात यह है कि एक के बाद एक बड़ी फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी ऐश्वर्या इंडस्ट्री में डटी हुई हैं और वो भी पूरे वर्चस्व के साथ. आज भी वह दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा जैसी टॉप एक्ट्रेस को टक्कर दे रही हैं. आखिर ऐसा क्या है जो ऐश्वर्या का चार्म आज भी उनकी बढ़ती उम्र, बढ़ती खूबसूरती के साथ फैन्स के बीच बढ़ रहा है? आइए जानें:
स्टार नहीं इंटरनेशनल स्टार हैं ऐश्वर्या
हिट फिल्में दिए बिना और करियर
ब्रेक के बावजूद भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कैसे छाना है कोई ऐश्वर्या से सीखे. ऐश्वर्या की फिल्मों का जादू चाहे दर्शकों के सिर ना चढ़ पाया हो लेकिन
इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर उनकी एक झलक का आज भी फैन्स को इंतजार रहता है. कान फेस्टिवल हो या कोई इंटरनेशनल ब्यूटी प्रोडक्ट का विज्ञापन
ऐश्वर्या आज भी इन स्तरों पर शायद मोस्ट डिमांडिंग इंडियन एक्ट्रेस हैं.
मीडिया की फेवरेट ऐश
कितने ही सितारे बॉलीवुड में पांव जमाने के लिए
पब्लिसिटी स्टंट या कॉन्ट्रोवर्सी में बने रहने की जुगत में रहते हैं लेकिन ऐश की क्लास ही अलग है. उन्हें अपने करियर या फेम के लिए इन सब पैंतरों के
लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती. इस मामले में ऐश्वर्या लकी हैं. इसका एक कारण यह भी है कि उनका नाम इंडस्ट्री के बड़े दिग्गजों के साथ जुड़ना. बच्चन परिवार की
एक्ट्रेस बहू का टैग भी उन्हें खबरों में छाए रखने के लिए काफी है और दूसरी और आज भी कहीं ना कहीं उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड और बॉलीवुड के सुल्तान
सलमान खान के साथ उनका नाम ना चाहते हुए भी जुड़ ही जाता है.
ब्रेक के बाद एंट्री करना ऐश के लिए फायदेमंद
करियर ब्रेक एक्ट्रेस के करियर
को खत्म कर देता है यह बात ऐश्वर्या राय पर तो बिलकुल लागू नहीं होती. पांच साल तक बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद ऐश्वर्या का कमबैक करना शायद
उनके लिए लकी रहा. चाहे उनकी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'जज्बा' फ्लॉप रही लेकिन क्रिटिक्स ने उनकी अदाकारी में आए निखार को सराहा. फिल्मों के फ्लॉप होने के बावजूद बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक
करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म 'एे दिल है मुश्किल' के लिए साइन किया. इससे तो साफ है कि फिल्म चाहे फ्लॉप हों लेकिन ऐश्वर्या तो हिट ही रहेंगी.
ऐश्वर्या की वाइन ब्यूटी
ऐश्वर्या की खूबसूरती की वाइन के साथ तुलना की जाए तो गलत नहीं होगा. आज(1 नवंबर) को ऐश्वर्या 43 साल की हो
गई हैं और इस अदाकारा के लिए उम्र महज एक नंबर हैं. जिस तरह वाइन जितनी पुरानी होती जाती है उसका टेस्ट उतना ही मजेदार होता है तो ऐश्वर्या की खूबसूरती भी कुछ ऐसी ही है. उम्र के साथ साथ वह और भी निखरती जा रही हैं. यही वजह है जो दर्शक उनकी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में उनके बोल्ड
अंदाज के कायल हो गए हैं. इसके पीछे ऐश्वर्या की फिटनेस और मेकओवर को लेकर मेहनत साफ झलकती है. इसलिए आज भी डायरेक्टर्स उन्हें बॉलीवुड के
यंग एक्टर्स के साथ साइन करने में पीछे नहीं हटते.