scorecardresearch
 

Birthday Special: टीवी रिपोर्टर थीं जैकलीन फर्नांडिस

आज है बॉलीवुड की विदेशी बाला जैकलीन फर्नांडिस का बर्थडे. जैकलीन 11 अगस्त के ही दिन बहरीन में पैदा हुईं थी, लेकिन वह बड़ी हुईं श्री लंका में जहां से वह मॉडल बनीं और पहुंच गईं बॉलीवुड.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस (फाइल फोटो)
जैकलीन फर्नांडिस (फाइल फोटो)

आज है बॉलीवुड की विदेशी बाला जैकलीन फर्नांडिस का बर्थडे. जैकलीन 11 अगस्त के ही दिन बहरीन में पैदा हुईं थी, लेकिन वह बड़ी हुईं श्री लंका में जहां से वह मॉडल बनीं और पहुंच गईं बॉलीवुड. आइए जानते हैं इस अदाकारा के जीवन से जुड़ी वो बातें जिनसे शायद आप अभी तक अनजान थे.

Advertisement

1. जैकलीन फर्नांडिस का जन्म 11 अगस्त 1985 को बहरीन में हुआ था.

2. जैकलीन के पूर्वज कनाडा, मलेशिया और श्री लंका के देशों से ताल्लुक रखते थे.

3. मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन का कोर्स करने के बाद जैकलीन ने श्री लंका में ही टीवी रिपोर्टर का काम भी किया था.

4. जैकलीन ने रिपोर्टिंग के दौरान ही श्री लंका में मॉडलिंग इंडस्ट्री ज्वाइन कर लिया था और उन दिनों रैंप वाक भी किया करती थी.

5. जैकलीन ने 2006 में 'मिस श्री लंका यूनिवर्स' का खिताब जीता था और 'मिस यूनिवर्स' की प्रतियोगिता में श्री लंका को रिप्रेजेंट भी किया था.

6. जैकलीन साल 2009 में मॉडलिंग के लिए भारत आई हुई थी जिसके दौरान उन्हें सुजॉय घोष ने 'अलादीन ' फिल्म ऑफर की थी और जैकलीन ने इसी फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Advertisement

7. जैकलीन को 'अलादीन' के लिए 'बेस्ट फीमेल डेब्यू' का आइफा अवॉर्ड भी दिया गया था.

8. जैकलीन इंग्लिश के साथ-साथ स्पेनिश, फ्रेंच, अरबी और थोड़ी-थोड़ी हिंदी भाषा भी बोल लेती हैं.

9. जैकलीन ने 'मर्डर 2,' 'हाउसफुल 2 ,' 'रेस 2,' और 'किक' फिल्में की हैं.

10. 'किक' फिल्म के बाद जैकलीन का करियर और आगे बढ़ गया है. वह 'बंगिस्तान ,' 'ब्रदर्स,' 'फ्लाइंग जट' और 'ढिशूम ' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं.

 

Advertisement
Advertisement