बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना का 29 दिसंबर को 76 वां बर्थडे मनाया जा रहा है. उनकी अदाकारी आज भी बेमिसाल और यादगार है. इंडस्ट्री में प्यार से लोग राजेश खन्ना को 'काका' के नाम से बुलाते थे. राजेश ने फिल्मी करियर में सैकड़ों हिट फिल्में दीं.
फिल्म आनंद की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा बेहद मशहूर है. जब राजेश खन्ना को डायरेक्टर से माफी मांगनी पड़ी थी. दरअसल, फिल्म के सेट पर राजेश खन्ना रोज दो-तीन घंटे के लिए पहुंचते और ‘आनंद’ की शूटिंग करते थे. आमतौर पर थोड़ा-बहुत हमेशा लेट हो जाया करते थे. लेकिन एक बार उन्हें ज्यादा देर हो गई. ऋषि दा सेट पर बैठे चेस खेलते रहे थे, जैसे ही राजेश खन्ना आए ऋषि दा ने उन्हें कॉस्ट्यूम-मेकअप के लिए भेज दिया. राजेश खन्ना जैसे ही तैयार होकर बाहर आए ऋषिकेश मुखर्जी ने कहा ‘पैक अप’. यह सुनकर सेट पर सन्नाटा पसर गया. फिर राजेश खन्ना ने ऋषि दा से ये कहते हुए माफी मांगी कि अब ऐसा दोबारा नहीं होगा.
View this post on Instagram
बता दें कि राजेश का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर (पंजाब) में हुआ था. उनका असली नाम जतिन खन्ना था. उनके अंकल के के तलवार ने फिल्मों में आने से पहले उनका नाम जतिन से बदलकर राजेश कर दिया था. परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट होने के बाद राजेश खन्ना मुंबई के गिरगांव चौपाटी में रहते थे और वहीं स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की.
उनका स्कूल के दिनों से ही थिएटर की तरफ झुकाव था. वो अक्सर नाटकों में हिसा लिया करते थे. 60 के दशक की शुरुआत में राजेश खन्ना पहले ऐसे स्ट्रगल करने वाले न्यूकमर थे जो अपनी एम जी स्पोर्ट्स कार में बैठकर ऑडिशन देने जाया करते थे.
View this post on Instagram
Advertisement
राजेश खन्ना ने मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से विवाह किया. उनकी दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं. राजेश खन्ना को 2013 में भारत सरकार की तरफ से पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
फिल्मों के अलावा उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और कांग्रेस पार्टी के नेता भी बने. राजेश खन्ना का 18 जुलाई 2012 को उनके 'आशीर्वाद' बंगले में देहांत हो गया.