साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता दग्गुबत्ती वेंकटेश 13 दिसंबर को 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वेंकटेश कई हिट फिल्में अपने नाम कर चुके हैं. इसलिए इन्हें 'विक्ट्री वेंकटेश' के नाम से भी जाना जाता है. वेंकटेश के फिल्मी करियर में तमाम उतार-चढ़ाव आए. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें.
इस फिल्म से शुरू किया था करियर
दग्गुबत्ती की पहली फिल्म 'प्रेम नगर' 11 साल की उम्र में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने बाल कलाकार के रूप में काम किया था.
साल 1986 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कलियुगा पांडवुलु' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था. 30 साल के फिल्मी करियर में उन्हें 72 फीचर फिल्में करने का मौका मिला. उन्होंने तेलुगु सिनेमा के साथ कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.
करिश्मा संग इस फिल्म से बॉलीवुड में मिली पहचान
करिश्मा कपूर के साथ उनकी फिल्म 'अनाड़ी' बॉक्स ऑफिस पर हिट थी. तकदीरवाला को भी काफी सराहा गया. लेकिन वेंकटेश का करियर बॉलीवुड में ज्यादा लंबा नहीं रहा.
बता दें कि फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के कारण उन्हें 5 बार फिल्म फेयर और 7 बार नंदी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
यूएस से किया एमबीएवेंकटेश ने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. जिसके बाद उन्होंने यूएस के मोनेटरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से एमबीए किया. यूएस से एमबीए कर के लौटने के बाद वेकंटेश प्रोडक्शन में अपना करियर बनाना चाहते थे. लेकिन वो एक एक्टर बन गए. बता दें कि इनका जन्म 1960 में आंध्र प्रदेश में हुआ था.
दग्गुबत्ती वेंकटेश बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके राणा दगुबत्ती के अंकल हैं.