scorecardresearch
 

भारत-पाक बंटवारे में ऐसे बची थी सुनील की जान, बने बॉलीवुड के महान हीरो

एक्टर सुनील दत्त की जीवन संघर्षों से भरा रहा था. मात्र 5 साल की उम्र में सुनील दत्त ने अपने पिता दीवान रघुनाथ दत्त को खो दिया. जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तब सुनील दत्त 18 साल के थे.

Advertisement
X
सुनील दत्त
सुनील दत्त

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त ने फैन्स को हिंदी सिनेमा के कई बेहतरीन किरदार दिए. बड़े पर्दे पर डाकू के किरदार में छा जाने वाले सुनील दत्त ने बहुत से मजेदार किरदारों को निभाकर ये साबित किया कि वे एक वर्सेटाइल एक्टर हैं. साथ ही उन्होंने अपने समय में कई बढ़िया फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया. लेकिन क्या आपको पता है कि सुनील दत्त का बचपन मुश्किलों से भरा था और एक समय उनकी जान पर भी आ बनी थी?

सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तान के पंजाब डिस्ट्रिक्ट में पड़ने वाले झेलम में हुआ था. मात्र 5 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता दीवान रघुनाथ दत्त को खो दिया. जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तब सुनील दत्त 18 साल के थे. इस बंटवारे में हिन्दू-मुस्लिम लोगों के बीच खून की होली खेली जा रही थी, जिसमें सुनील दत्त अपने परिवार संग फंस गए थे. तब उनके पिता के दोस्त याकूब, जो कि एक मुस्लिम थे. उन्होंने सुनील दत्त और उनके परिवार को बचाया था.

Advertisement

पाकिस्तान से भारत आकर सुनील दत्त पंजाब के यमुना नगर के छोटे से गांव मंदुअली में बसे थे. ये गांव अब हरियाणा में पड़ता है. इसके कुछ सालों बाद वे अपनी मां कुलवंतीदेवी दत्त को साथ लेकर लखनऊ शिफ्ट हुए, जहां की अमीनाबाद गली में उन्होंने सालों बिताएं और स्नातक की पढ़ाई पूरी की. फिर वे मुंबई शिफ्ट हुए और जय हिन्द कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद हमेशा के लिए वहीं बस गए.

View this post on Instagram

With you by my side, I knew that I don't need to worry about anything. Thank you for always having my back. Miss you today and everyday Dad❤️

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

यूजर ने ऐश्वर्या सखूजा से की बद्तमीजी, एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से की शिकायत

जबरदस्त रहा सुनील दत्त का करियर

सुनील दत्त ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो में काम से की थी. वे साउथ एशिया की सबसे पुरानी रेडियो सर्विस Radio Ceylon के हिंदी चैनल में काम करने के लिए मशहूर थे. उन्होंने 1955 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. 1955 की फिल्म रेलवे प्लेटफार्म में वे राम के किरदार में नजर आए थे. सुनील दत्त ने अपने करियर की लगभग 20 फिल्मों में एक डकैत का किरदार निभाया था. साथ ही उन्होंने पड़ोसन, मेहरबान, जमीन आसमान और मदर इंडिया जैसी फिल्में भी कीं.

Advertisement

अली फजल ने पीएम मोदी से की सफुरा जर्गर को बेहतर हालात में रखने की मांग

सुनील दत्त ने अपने बेटे संजय दत्त का करियर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शुरू किया था. उन्होंने साल 1981 में आई फिल्म रॉकी से संजय दत्त को लॉन्च किया था. तो वहीं संजय दत्त के साथ फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में उन्हें पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था. संजय दत्त के साथ सुनील दत्त ने रॉकी, क्षत्रिय और रेशमा और शेरा जैसी फिल्मों में काम तो किया था, लेकिन कभी दोनों साथ नजर नहीं आए थे.

Advertisement
Advertisement