तलत अजीज की कैफियत भरी आवाज जब गजलों के जरिये कानों तक पहुंचती है तो असर रूह तक होता है. हैदराबाद में जन्मे इस बेतकल्लुफ गायक का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड में तलत ने 'उमराव जान', 'डैडी', 'शरारत' और 'बाजार' जैसी फिल्मों में गाया, लेकिन बतौर गायक उनकी उम्र 35 साल से ज्यादा समय की है. उनकी पहली एलबम 1980 में रिलीज हुई थी. उनके जन्मदिन पर सुनिए उनकी चुनिंदा गजलें.
फिर छिड़ी रात बात फूलों की (फिल्म: बाजार-1982)
आईना मुझसे मेरी पहली सी सूरत मांगे (फिल्म: डैडी-1989)
कभी ख्वाब में या ख्याल में (फिल्म: डैडी-1989)
जिंदगी जब भी तेरी बज्म में लाती है हमें (फिल्म: उमराव जान-1981)
ना किसी की आंख का नूर हूं (फिल्म: शरारत-2002)