आशिकी-2 जैसी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी इन दिनों एक विलेन की शूटिंग में व्यस्त हैं. 11 अप्रैल को उनका जन्मदिन था और वे सेट पर ही थे. इसे देखते हुए सेट पर मौजूद पूरी टीम ने जश्न मनाने का फैसला किया और उन्हें एक पार्टी दी. बालाजी की ओर से फूलों का गुलदस्ता, शैंपेन और विलेन के वी शेप वाला केक भेजा गया.
केक कटने के बाद मोहित को लगा कि पार्टी ओवर हो गई. लेकिन ऐसा नहीं था. टीम ने उनके लिए सरप्राइज गिफ्ट प्लान कर रखा था. यह गिफ्ट साइकिल थी. जिसे देखर मोहित के चेहरे पर मुस्कान आ गई.
शूटिंग की वजह से मोहित को अपने वर्क आउट के लिए टाइम नहीं मिल पा रहा था. बस इसी को देखते हुए उनकी टीम ने साइकिल देने का मन बनाया, ताकि वे सेट पर ही साइकिल चलाकर कुछ फिजिकल एक्सरसाइज कर लेंगे.