बिटकॉइन (Bitcoin) घोटाले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को ईडी ने समन जारी किया है. राज कुंद्रा अपना बयान दर्ज कराने मुंबई के ईडी दफ्तर पहुंचे थे. पिछले दिनों इस मामले में मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज को पुणे से गिरफ्तार किया था. पूरे मामले पर राज कुंद्र की टीम से एक बयान भी जारी किया गया है.
इस बयान में कहा गया है कि ये समन इस बात को स्पष्ट करने के लिए लिखा गया है कि राज कुंद्रा का बिटकॉइन स्कैम में कोई भी हाथ नहीं है. उन्हें इनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट ने एक गवाह के तौर पर समन जारी किया था. राज कुंद्रा जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं और प्रोटोकॉल को पूरी तरह से निभा रहे हैं.
ED called me as witness. There's an Amit Bhardwaj, who's involved in some scam. He had purchased poker team from our poker league but didn't make payment so we expelled his team. I've given my statement: Raj Kundra, Businessman who was called by ED in connection with Bitcoin scam pic.twitter.com/nQIuS2iNPc
— ANI (@ANI) June 5, 2018
बिटकॉइन घोटाले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को ED का समन
राज का कहना है, ''अमित ने एक पोकर लीग की टीम खरीदी और मेरे संपर्क में आया. मैं एक गवाह के रूप में इसी बात की गवाही देने आया हूं.''
यह पहला मौका नहीं है जब राज विवादों में घिरे हों. इससे पहले भी उन पर आईपीएल मैच फिक्स करने जैसे आरोप लग चुके हैं.
IPL सट्टेबाजी में अरबाज को समन, इन सेलेब्स पर भी लगे आरोप
बता दें कि पुणे पुलिस की क्राइम सेल और ईडी की जांच में सामने आया कि राज कुंद्रा समेत बॉलीवुड के कई अन्य सितारे इस तरह की स्कीम को प्रमोट कर रहे थे. अमित भारद्वाज ने gatbitcoin.com की वेबसाइट बना कई लोगों को करोड़ों लोगों को चूना गया लगाया था, इस घोटाले की रकम 2000 करोड़ रुपए तक आंकी गई थी.