scorecardresearch
 

शाहिद कपूर की अजीब फोटो हुई वायरल

बचपन से जवानी तक के सफर में आदमी ऐसी ऐसी हरकतें करता है कि पलटकर देखने पर सब हक्का बक्का लगता है. कुछ ऐसा ही हुआ चॉकलेटी बॉय से वाया हैदर खुदरे हीरो बने शाहिद कपूर के साथ.

Advertisement
X
शाहिद कपूर की पुरानी तस्वीर
शाहिद कपूर की पुरानी तस्वीर

बचपन से जवानी तक के सफर में आदमी ऐसी ऐसी हरकतें करता है कि पलटकर देखने पर सब हक्का बक्का लगता है. कुछ ऐसा ही हुआ चॉकलेटी बॉय से वाया हैदर खुदरे हीरो बने शाहिद कपूर के साथ.

Advertisement

शाहिद ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की. इसमें वह स्त्रैणता से भरपूर इस चमकीली ड्रेस में पोज दे रहे हैं. यह उन दिनों की बात है जब वह श्यामक डावर से डांस सीख रहे थे. एक गॉसिप वेबसाइट के मुताबिक शाहिद का यह पोज टिकली यूनिटार्ड कहलाता है. शाहिद की हिम्मत को सलाम.

Advertisement
Advertisement