बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक नए विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने उनकी हालिया सीरीज़ सेक्रेड गेम्स 2 के एक सीन को लेकर शिकायत दर्ज कराई है जिसमें एक सिख युवक का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान अपने हाथ से कड़ा निकालकर समुद्र में फेंक देते हैं. बग्गा ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि 'कड़ा सिख धर्म में एक पवित्र और अभिन्न चीज मानी गई है और इसे पूरे रिस्पेक्ट और विश्वास के साथ पहना जाता है.'
बग्गा ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि इस सीरीज में डायरेक्टर ने कड़े का अपमान किया है. इस शिकायत में ये भी कहा गया है कि आरोपी ने जानबूझकर इस वेबसीरीज़ में सिख समुदाय की भावना को भड़काने के लिए ये सीन डाला गया है ताकि समाज में धार्मिक ग्रुपों के बीच नफरत पैदा हो. बीजेपी लीडर ने अनुराग कश्यप के खिलाफ सेक्शन 295-A, 153, 153-A, 504, 505 के तहत मामला दर्ज कराया है. इससे पहले अकाली दल के एमपी मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी नेटफ्लिक्स को धमकी दी थी कि वे अपनी इस वेबसीरीज़ से इस सीन को हटा लें.
Filed Police complaint against Anurag Kashyap for insulting my religious belief in Sacred Games-2 @advocate_alakh pic.twitter.com/sGmAw12sOy
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 20, 2019
गौरतलब है कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप पिछले कुछ समय से कई विवादों में रहे है. उन्होंने 10 अगस्त को अपने ट्विटर हैंडल को भी डिलीट कर दिया था. कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी आखिरी पोस्ट में लिखा था- जब तुम्हारे अभिभावकों को फोन पर धमकियां और बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलनी शुरू हो जाएं तो आप जानते हैं कि कोई बात नहीं करना चाहेगा. यहां कारण या तार्किकता के कोई मायने नहीं. ठग राज करेंगे और ठगी जीवन का नया रास्ता होगी. इस नए भारत पर सभी को बधाई. उम्मीद कि आप सब फले फूलेंगे. उनके इस फैसले पर कोलकाता के कुछ रसूखदार लोगों ने ओपन लेटर लिखा है और कहा है कि अनुराग जैसे लोगों की अभिव्यक्ति पर निशाना किसी लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है और लोगों को हेट कल्चर के खिलाफ बोलना चाहिए.