scorecardresearch
 

अभी नहीं, जीतने के बाद विपक्ष की डिबेट की डिमांड पूरी करेंगे सनी देओल?

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भाजपा की गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आज तक के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह चुनाव के बाद विपक्ष की उनसे बहस करने की इच्छा पूरी कर सकते हैं.

Advertisement
X
सनी देओल
सनी देओल

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भाजपा की गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आज तक के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह चुनाव के बाद विपक्ष की उनसे बहस करने की इच्छा पूरी कर सकते हैं. सनी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार में लगे हुए हैं. इस सफर के दौरान आज तक की एक्जिक्यूटिव एडिटर (स्पेशल प्रोग्राम) श्वेता सिंह ने सनी देओल से बातचीत की. श्वेता ने सनी से पूछा कि विपक्ष का कहना है कि सनी उनके साथ बहस नहीं जीत पाएंगे?

इसके जवाब में सनी देओल ने कहा, "चुनाव के बाद बहस भी कर लेंगे. अभी तो मैं काम पर ध्यान लगाना चाहूंगा." सनी देओल से जब पूछा गया कि प्रचार के दौरान कौन सा डायलॉग बोलने के लिए उनसे सबसे ज्यादा कहा जाता है तो उन्होंने बताया कि ढाई किलो के हाथ वाले डायलॉग की मांग सबसे ज्यादा की जाती है."

Advertisement

सनी का पूरा परिवार उनके साथ चुनाव प्रचार में लगा हुआ है. जब उनसे पूछा गया कि आपका पूरा परिवार यहां पर है? कजिन्स, बॉबी देओल और धर्मजी भी यहां पर हैं? इसके जवाब में सनी ने कहा, "बॉबी आया था. वो आना चाहता है लेकिन उनकी शूटिंग है वहां पर और उसे छोड़ नहीं रहे हैं." उन्होंने कहा कि बेटे की शूटिंग भी खत्म हो चुकी है जिसकी वजह से मैं यहां आया.

सनी देओल के कैंपेन में भारी संख्या में भीड़ भी उमड़ रही है. जबरदस्त फैन फालोइंग एन्जॉय करने वाले सनी देओल को हाल ही में एक महिला प्रशंसक ने कार पर चढ़कर किस कर लिया था. इस बारे में सनी देओल ने कहा, "उस दौरान मैं कैंपेन में व्यस्त था और अचानक वो महिला मेरे पास आ गई और मुझे किस कर लिया. मुझे एक पल के लिए समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है. ये सब बेहद अचानक हुआ था."

Advertisement
Advertisement