फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने पूरे विवाद के बाद आखिरकार माफी मांगी ही ली. रामू के खिलाफ एनसीपी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाते हुए धमकी दी थी कि अगर वर्मा ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ 'जूते मारो आंदोलन' करेगी.
राम गोपाल वर्मा ने पूरे विवाद पर ट्वीट करके माफी मांग ली है.
Was just expressing my feelings but I apologise to all who were offended due to my unintended insensitive tweets in context of women's day
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 9, 2017
महिला दिवस पर ट्वीट करके राम गोपाल वर्मा ने मुसीबत मोल ले ली है. फिल्म मेकर जब बोलते हैं, तब एक नया बवाल कर देते हैं. इस मामले पर उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई है.
फिल्म स्टूडियो सेटिंग के प्रेसीडेंट और बीजेपी नेता राम कदम ने रामगोपाल वर्मा को हिदायत दी है कि वह अपने ट्वीट्स के लिए माफी मांगें वर्ना उनको मुंबई में शूटिंग करने नहीं दिया जाएगा.
Being the President of #Film studio setting & allied majdoor #Union we declare that #ramgopalvarma won't be allowed to shoot.....
— Ram Kadam (@ramkadam) March 9, 2017
Film Studio Setting & Allied Mazdoor Union with 52,000 members decided to boycott Ram Gopal Varma for his controversial tweet on #womensday pic.twitter.com/WvKn0VuTGn
— ANI (@ANI_news) March 9, 2017
अंधेरी के वर्सोवा इलाके में चल रही 'सरकार 3' की शूटिंग को फिल्म स्टूडियो सेटिंग ने रोक दिया है. फिल्म का क्लाइमेक्स सीन अभी शूट होना बाकी था. जब यूनियन के लोगों ने शूटिंग को रोका तब प्रोड्क्शन की टीम वहां मौजूद थी.
वहीं एनसीपी की सदस्य विद्या चव्हाण ने रामगोपाल वर्मा को लेकर कहा है कि उन्हे मांफी मांगनी चाहिए अगर नहीं मांगी तो फिर उन्हें हम चप्पल से पीटेंगे.
He should apologise for his remark, if he doesn't we will try to beat him with shoes: Vidya Chavan, NCP on Ram Gopal Varma pic.twitter.com/G54Zhcy6Fa
— ANI (@ANI_news) March 9, 2017
इस खेल में राम कदम ने अमिताभ बच्चन को भी लपेटे में ले लिया है. राम कदम ने अमिताभ से अपील की है कि वो भी रामू के इन ट्वीट्स की आलोचना करें.
राम गोपाल वर्मा ने शिकायतकर्ता को धमकी दी है. अब शिकायतकर्ता गोवा राज्य महिला आयोग के पास गए हैं.
बता दें कि महिला दिवस के मौके पर सनी लियोनी का जिक्र करते हुए रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट किया था, 'मैं चाहता हूं कि दुनिया की सारी महिलाएं पुरुषों को उतनी ही खुशी दें जितनी सनी लियोन देती हैं.' इस ट्वीट के बाद बवाल मच गया.
इतना लिख कर भी रामू रुके नहीं. उन्होंने और भी ट्वीट्स करते हुए महिला दिवस को पुरुषों का दिन बताया. उन्होंने यह भी लिखा- महिलाओं को कम से कम आज के दिन झुंझलाना और चीखना नहीं चाहिए. वह पुरुषों को थोड़ी आजादी दें. उन्होंने तर्क दिया कि पुरुष महिलाओं को उस हद तक सेलिब्रेट करते हैं जितना महिलाएं भी महिलाओं को नहीं करती.
देखें ट्वीटस-
Is there no #MensDay because all days in the year belong to only men and the women were given just only one day?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
Women's day should be called #MensDay because men celebrate women much more than women celebrate women
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
Women on atleast #MensDay should not nag or scream and atleast give some freedom to men
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
I wish all the women in the world give men as much happiness as Sunny Leone gives
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
The negative noise towards my tweet on @SunnyLeone arises from ultimate hypocrisy.She has more honesty and more self respect than any woman
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
इस के कुछ घंटे बाद उन्होंने सनी लियोनी पर
फिल्म बनाने की घोषणा भी कर डाली.
Soon making short film on exposing
sanctimoniousness of extremely antithetical multifarious perspectives on the
phenomenon of @SunnyLeone
—
Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8,
2017
My short film on her phenomenon will bare the veiled centrally decomposed cogitations in all the mentally corroded naysayers of @SunnyLeone
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017