पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए सरकार पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ट्रेलर लॉन्च के साथ ही विवादों में आ गई. फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी सवालों के जवाब दिए. बता दें कि फिल्म के कंटेंट पर महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. अब भारतीय जनता पार्टी की अलीगढ़ यूनिट ने मांग की है कि बढ़ते विवाद को देखते हुए अनुपम खेर और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की टीम को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
अलीगढ़ भाजपा यूनिट के प्रवक्ता निशित शर्मा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज होने तक अनुपम खेर और टीम को सुरक्षा देने की मांग की है. इस पत्र में लिखा गया है- बॉलीवुड फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को रिलीज होनी है. राजनीतिक दल कांग्रेस और इसके विभिन्न छात्र संगठन फिल्म के विरोध में उतर आए हैं. विचलित करने वाले बयान भी सार्वजनिक रूप से दे रहे हैं. इसे देखते हुए अनुपम खेर, फिल्म की टीम और सिनेमाघरों में सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
Dr Nishit Sharma, Spokesperson, BJP Aligarh writes to Home Minister Rajnath Singh seeking protection for the cast and crew of #TheAccidentalPrimeMinister. pic.twitter.com/81dbzY0hMM
— ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2018
Ladies and Gentlemen!! Presenting the trailer of our highly anticipated film #TheAccidentalPrimeMinister. 🙏👇
The Accidental Prime Minister | Official Trailer | Releasing January 11 ... https://t.co/TUu4AsTgHM
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2018
Ruling the country and YouTube, #TheAccidentalPrimeMinister is trending no.1, coming to cinemas on January 11.
Watch the trailer now: https://t.co/aOtTlO0768 pic.twitter.com/DGwag1RrR5
— The Accidental Prime Minister (@TAPMofficial) December 29, 2018
He came. You saw. He conquered.
20 million views and still going strong! Watch the trailer now. https://t.co/0Bxh67GTBZ.
Coming to cinemas on January 11. Jai Ho.🙏😍 #TheAccidentalPrimeMinister pic.twitter.com/M8yYm21Ma8
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 29, 2018
बता दें कि इंडियन नेशनल कांग्रेस महाराष्ट्र की स्टेट यूथ विंग ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की डिमांड की थी. हालिया मीडिया इंटरेक्शन में जब फिल्म की टीम से इस बारे में पूछा गया तो टीम ने साफ इंकार करते हुए कहा नहीं, फिर सेंसर बोर्ड का क्या प्वाइंट रह जाएगा.
कांग्रेस की मांग को नकारा, नहीं होगी The Accidental Prime Minister की स्पेशल स्क्रीनिंग
कांग्रेस इस बात से खफा है कि फिल्म में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है. वहीं अनुपम खेर ने फिल्म का बचाव करते हुए कहा है कि फिल्म को संजय बारू की किताब में लिखे गए तथ्यों के आधार पर बनाया गया है. अगर हम जलियांवाला बाग या फिर इतिहास में होलोकॉस्ट पर बनी कहानी को फिल्माएंगे तो उसमें हमें तथ्य दिखाना पड़ेगा. इस फिल्म में भी हमने वैसा ही किया है.