scorecardresearch
 

ब्लैक बक केस की सुनवाई के लिए कोर्ट में नहीं पेश हुआ अहम गवाह

सलमान खान से कथित रूप से जुड़े काला हिरन शिकार मामले के एक अहम गवाह सोमवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए. गवाह ने सफाई देते हुए कहा कि बयान दर्ज कराने के लिये वह 'मानसिक रूप से स्वस्थ' नहीं है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान से कथित रूप से जुड़े काला हिरन शिकार मामले के एक अहम गवाह सोमवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए. गवाह ने सफाई देते हुए कहा कि बयान दर्ज कराने के लिये वह 'मानसिक रूप से स्वस्थ' नहीं है.

Advertisement

अक्तूबर 1998 में जोधपुर के कणकणी में दो काले हिरनों का कथित रूप से शिकार करने पर खान के खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में चोगाराम (65) को अपना बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश होना था.

अभियोजन पक्ष के वकील महिपाल बिश्नोई ने कहा, ‘कोर्ट में सोमवार को पेश उनके बेटे ने कहा कि उसके पिता चोगाराम अपना बयान देने के लिए मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं इसलिए उन्हें गवाहों की सूची से हटाया जाए.’

उन्होंने अपने पिता के जोधपुर और अहमदाबाद में इलाज से जुड़े मेडिकल दस्तावेज पेश किए लेकिन मजिस्ट्रेट शिवानी भटनागर जौहरी ने 27 जुलाई को चोगाराम की स्वास्थ्य स्थिति पर विस्तृत चिकित्सकीय रिपोर्ट मांगी. खान के वकील एचएम सारस्वत ने कहा कि वह अदालत में पेश होने वाली रिपोर्ट का इंतजार करेंगे.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement