scorecardresearch
 

इरफान की ब्लैकमेल ने कमाए इतने करोड़, हिचकी विदेश में भी सफल

इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी स्टारर फिल्म ब्लैकमेल का बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला असर रहा. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ने कोई खास कमाई नहीं की है.

Advertisement
X
ब्लैकमेल
ब्लैकमेल

Advertisement

इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी स्टारर फिल्म ब्लैकमेल का बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला असर रहा. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ने औसत कमाई की है.

 ब्लैकमेल ने सोमवार को अपने कलेक्शन में 1.35 करोड़ रुपए का इजाफा किया. koimoi.com के अनुसार, फिल्म अब तक कुल 11 करोड़ रुपए कमा चुकी है. ब्लैकमेल ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म का बजट लगभग 18 करोड़ बताया जा रहा है.

REVIEW: मजेदार है 'ब्लैकमेल' की कहानी, इरफान की उम्दा एक्टिंग

दूसरी ओर रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने तीसरे वीकेंड तक 16.45 करोड़ रुपए की कमाई की. देश में भी हिचकी काफी पसंद की गई.

ब्लैकमेल में इरफान की कॉमेडी, जानें पिछली 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड 

 बता दें कि 'हिचकी' ने 6 दिनों में 22.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'हिचकी' लगभग 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.आपको बता दें कि 'हिचकी' भारत में 961 स्क्रीन्स पर और 'रेड' को भारत में 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.

Advertisement
Advertisement