बॉलीवुड में काफी दिनों से चर्चा थी कि डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया डेब्यू करने वाले हैं. अब उनकी पहली फिल्म का ट्रेलर आ गया है. फिल्म का नाम है ब्लैंक. इसमें सनी देओल एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सनी के दमदार डायलॉग से शुरू होती है. ट्रेलर में सनी देओल कह रहे हैं, ''टेररिज्म का कोई चेहरा नहीं होता. उसका धर्म सिर्फ पैसा और हमारा धर्म ड्यूटी'' ट्रेलर देखने से पता चलता है कि फिल्म का बैकड्रॉप टेररिज्म पर सेट किया गया है. ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि ताहिर अलहीम नाम का एक पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन है जो शहर में बम ब्लास्ट करने का प्लान बना रहा है. इसके लिए संगठन ने एक सुसाइड बॉम्बर को भेजा है. इसकी जानकारी इंटेलीजेंस ब्यूरो को मिल जाती है. सनी देओल अपनी टीम के साथ मिलकर सुसाइड बॉम्बर को ढूंढना शुरू कर देते हैं.
सुसाइड बॉम्बर का किरदार करण कपाड़िया निभा रहे हैं. इससे पहले कि सनी उसे ढूंढ पाते तभी सुसाइड बॉम्बर एक एक्सिडेंट में अपनी याददाश्त खो बैठता है. करण की बॉडी में बम फिट किया गया लेकिन उन्हें यह याद नहीं है कि यह बम कैसे उनके शरीर में लगाया है और यह सब किसने किया. ऐसा भी हो सकता है कि वह कुछ भी न जानने का नाटक कर रहा हो, ये सच है या झूठ, इसका पता तो फिल्म रिलीज पर सामने आएगा.
Have watched him grow up from a lanky little kid to this fine young man. Extremely happy to share the #BlankTrailer introducing @KapadiaKaran! @iamsunnydeol @behzu @carnivalpicturs @TonyDsouza_ https://t.co/t379bvpsO2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2019
Trailer out today... Here's the motion poster of #Blank... Stars newcomer Karan Kapadia [nephew of Dimple Kapadia] and Sunny Deol... Directed by Behzad Khambata... 3 May 2019 release. pic.twitter.com/2qL6rb9KQz
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 4, 2019
Newcomer Karan Kapadia with Sunny Deol... Teaser of #Blank... Directed by Behzad Khambata... Trailer on 4 April 2019... 3 May 2019 release... #BlankTeaser: pic.twitter.com/uYra7mysuG
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2019
फिल्म में ट्रेलर में खूब सारा एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहा है. इसमें सनी के अलावा करण भी एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म को बेहजाद खंबाटा ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह अगले महीने 3 मई को रिलीज को होगी.