साल 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में 55 करोड़ रुपये की कलेक्शन आंकड़ा पार कर चुकी है.
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी
यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म साल की हिट ब्लॉकबस्टर मूवी बन चुकी है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ट्वीट कर इस फिल्म की
कलेक्शन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है, 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' unstoppable, शुक्रवार को 8.85 करोड़, शनिवार को
13.20 करोड़, रविवार को 16.10 करोड़, सोमवार को 8.90 करोड़, मंगलवार को 8.20 करोड़ रुपये और इस तरह कुल मिलाकर
अब तक 55.25 करोड़ रुपये की केलक्शन. शानदार!
#TanuWedsManuReturns is UNSTOPPABLE. Fri 8.85 cr, Sat 13.20 cr, Sun
16.10 cr, Mon 8.90 cr, Tue 8.20 cr. Total: ₹ 55.25 cr. India biz. WOW!
— taran
adarsh (@taran_adarsh) May 27,
2015