एक्शन फिल्म 'देसी कट्टे' के म्यूजिक लॉन्च पर कुछ ऐसा हुआ कि इवेंट में मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए. इवेंट के दौरान स्क्रीन पर फिल्म के सीन और गाने चलाए जा रहे थे. अचानक ही ब्लू फिल्म की एक क्लिप चल पड़ी. हालांकि यह सिर्फ कुछ सेकेंड के लिए हुआ पर वहां मौजूद लोगों को यह असहज करने के लिए काफी था. बाद में जानकारी मिली कि यह इवेंट से जुड़े टेक्निकल टीम के किसी शख्स की करतूत थी. यह खबर अंग्रेजी अखबार मिड डे ने दी है.
बिकनी के बाद अब गोलियां चला रहीं है साशा आगा
अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा, 'अचानक ही दो गानों के बीच कुछ देर के लिए अश्लील वीडियो चलने लगा. इसे तुरंत रोका गया. हालांकि इवेंट में मौजूद फिल्म की कास्ट और विशेष अतिथि एक पल के लिए हक्के बक्के रह गए.'
निर्देशक और निर्माता आनंद कुमार की फिल्म 'देसी कट्टे' में सुनील शेट्टी, जय भानुशाली, आशुतोष राणा, टिया बाजपेयी, साशा आगा और अखिल कपूर नजर आएंगे. इस इवेंट में फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर कैलाश खेर भी मौजूद थे.
अखबार ने जानकारी दी है कि जब शक के आधार पर टेक्निकल टीम से जुड़े से एक शख्स से पूछताछ की गई तो वह ऐसे पेश आया जैसे उसे कुछ पता ही नहीं था. पूछताछ के दौरान उस शख्स ने फिल्म के कलाकारों और एक्शन सिक्वेंस पर भी टिप्पणी की जिससे अखिल कपूर गुस्सा हो गए और मामला धक्कामुक्की तक पहुंच गया. इसके बाद उस शख्स को वहां से बाहर भेज दिया गया.'