scorecardresearch
 

'ब्लू माउंटेंस' का पोस्टर जारी, 7 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'ब्लू माउंटेंस' का पोस्टर रिलीज हो गया है. जानें क्या है इस फिल्म में खास...

Advertisement
X
फिल्म 'ब्लू माउंटेंस'
फिल्म 'ब्लू माउंटेंस'

Advertisement

रणवीर शौरी, ग्रेसी सिंह और राजपाल यादव की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'ब्लू माउंटेंस' का पोस्टर कल मुंबई में रिलीज किया गया. फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

रियलिटी शो के जरिए रातोरात स्टार बनने के बाद मिली सफलता से उत्साहित युवा किस कदर सातवें आसमान पर पहुंच जाते हैं और कैसे कोई विफलता उन्हें तोड़कर रख देती है, ब्लू माउंटेंस इसी की कहानी है.

फिल्म की पृष्ठभूमि शिमला की है. राजेश जैन द्वारा निर्मित फिल्म के निर्देशक सुमन गांगुली हैं जबकि फिल्म का संगीत आदेश श्रीवास्तव और मोंटी शर्मा ने दिया है.

Advertisement
Advertisement