scorecardresearch
 

BMC चुनाव : सोशल मुद्दे उठाने वाले आमिर नहीं डालेंगे वोट, ये सितारे भी करेंगे मिस

मुंबई में 21 फरवरी को बीएमसी चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में मुंबई में मौजूद कुछ फिल्मी सितारें तो वोट डाल रहे हं लेकिन आमिर से लेकर कुछ फिल्मी सितारें अपने बिजी शेड्यूल के कारण वोट नहीं डाल पाएंगे.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

मुंबई में 21 फरवरी को हो रहो बीएमसी चुनाव में कुछ फिल्मी सितारे वोट दे रहे हैं तो कुछ अपने फिल्मों या दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण शहर से बाहर हैं.

BMC चुनाव: एक ही जगह वोट देंगे सलमान और शाहरुख खान

वोट नहीं डालने वाले नामों में आमिर खान का नाम सबसे प्रमुख है. सोशल मुद्दों पर हमेशा अपनी आवाज उठाने वाले आमिर बाहर होने के कारण वोट नहीं डाल पाएंगे. आमिर के अलावा रितिक रोशन , अनुपम खेर, जावेद अख्तर, शबाना आजमी जैसे सितारें भी इस बार अपना वोट नहीं डाल पाएंगे.

ऐसा क्या था रेखा के खत में, जिसे पढ़कर रो पड़े आमिर!

अनुपम खेर फिलहाल केपटाउन में हैं, जावेद अख्तर और शबाना आजमी बंगलुरु में हैं. वहीं ऋषि कपूर हॉगकॉग, अर्जुन कपूर लंदन, संजय दत्त आगरा, अजय देवगन जोधपुर में हैं. सैफ अली खान और कंगना रनोट फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'रंगून' के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली में हैं. प्रियंका चोपड़ा यूएसए में अपने हॉलीवुड शोज और फिल्मों में व्यस्त हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement