अभिनेत्री सुष्मिता सेन को भी मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने नोटिस भेजा है. सुष्मिता के फ्लैट की गैलरी और छत पर डेंगू के लार्वा पाए जाने के बाद यह नोटिस भेजा गया है.
BMC के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया, 'नगर निकाय ने मुंबई नगर निगम कानून की धारा 381-बी के तहत सुष्मिता सेन को नोटिस जारी किया है. खार पश्चिम में उनके घर में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रसार के लिए जिम्मेदार एडीस इजिप्टी मच्छरों के लार्वा पनपने की जगह मिलने के बाद यह कदम उठाया गया.'
उन्होंने कहा, 'कानून की धारा के तहत अधिकतम 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है और सुष्मिता के खिलाफ अदालती मामला दर्ज कराया जा सकता है.'
इससे पहले शाहिद कपूर को भी डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग के मामले में नोटिस जारी किया जा चुका है. शाहिद के पर्सनल स्वीमिंग पूल में मच्छर के लार्वा मिले थे. कुछ दिन पहले एक्ट्रेसेज विद्या बालन और जरीन खान डेंगू की चपेट में आ चुकी हैं.