scorecardresearch
 

Box office: SKTKS 104 करोड़ के पार, Raid की कमाई हुई 80 करोड़

रिलीज के पांचवे हफ्ते में भी सोनू के टीटू की स्वीटी ने कमाए करोड़ों, अजय देवगन की फिल्म रेड ने कमाए इतने करोड़... 

Advertisement
X
बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस

Advertisement

लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की बॉक्स ऑफिस पर पांचवे हफ्ते में भी कमाई जारी है. बीते रवि‍वार 1.05 करोड़ की कमाई कर इस फिल्म ने देशभर में अब तक 104.88 करोड़ की कमाई दर्ज करवा ली है.

BOX OFFICE: पद्मावत के बाद सोनू के टीटू की स्वीटी 2018 की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म

कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह स्टारर ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के कलेक्शन को पछाड़ बेहतरीन कमाई करने वाली इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ट्रेड ए‍नालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देते हुए बताया, 'फिल्म ने रिलीज के पांचवे हफ्ते में शुक्रवार को 48 लाख रुपये, शनिवार को 83 लाख रुपये और रविवार को 1.05 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तर‍ह फिल्म ने केवल भारत में 104.88 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है.' इस फिल्म के विदशी कलेक्शन के अपडेट्स आने अभी बाकी हैं.'

Advertisement

अजय देवगन की रेड ने वसूली लागत, बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन में भारी मुनाफा

रेड ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार

16 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर रेड की कमाई में भी पहले के मुकाबले बढ़त देखने को मिल रही है. तरण आदर्श के मुताबिक, 'रेड अपने दूसरे वीकेंड में काफी मजबूत नजर आई. रिलीज के दूसरे शनिवार और रविवार कमाई के आंकड़ों में बढ़त देखने को मिली. रिलीज के दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की, शनिवार को 5.71 करोड़ की और रवि‍वार को 7.22 करोड़ रु की. इस तरह फिल्म ने अब तक देशभर में 79.53 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement
Advertisement