लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की बॉक्स ऑफिस पर पांचवे हफ्ते में भी कमाई जारी है. बीते रविवार 1.05 करोड़ की कमाई कर इस फिल्म ने देशभर में अब तक 104.88 करोड़ की कमाई दर्ज करवा ली है.
BOX OFFICE: पद्मावत के बाद सोनू के टीटू की स्वीटी 2018 की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म
कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह स्टारर ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के कलेक्शन को पछाड़ बेहतरीन कमाई करने वाली इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देते हुए बताया, 'फिल्म ने रिलीज के पांचवे हफ्ते में शुक्रवार को 48 लाख रुपये, शनिवार को 83 लाख रुपये और रविवार को 1.05 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म ने केवल भारत में 104.88 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है.' इस फिल्म के विदशी कलेक्शन के अपडेट्स आने अभी बाकी हैं.'
#SonuKeTituKiSweety continues its GLORIOUS RUN... [Week 5] Fri 48 lakhs, Sat 83 lakhs, Sun 1.05 cr. Total: ₹ 104.88 cr. India biz... #SKTKS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2018
अजय देवगन की रेड ने वसूली लागत, बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन में भारी मुनाफा
रेड ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार
16 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर रेड की कमाई में भी पहले के मुकाबले बढ़त देखने को मिल रही है. तरण आदर्श के मुताबिक, 'रेड अपने दूसरे वीकेंड में काफी मजबूत नजर आई. रिलीज के दूसरे शनिवार और रविवार कमाई के आंकड़ों में बढ़त देखने को मिली. रिलीज के दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की, शनिवार को 5.71 करोड़ की और रविवार को 7.22 करोड़ रु की. इस तरह फिल्म ने अब तक देशभर में 79.53 करोड़ की कमाई कर ली है.
#Raid is SUPER-STRONG in Weekend 2... Gathers speed on second Sat and Sun… [Week 2] Fri 3.55 cr, Sat 5.71 cr, Sun 7.22. Total: ₹ 79.53 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2018