बॉबी देओल ने फिल्म रेस-3 से लम्बे वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. फिल्म महज 5 दिनों के भीतर 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है लेकिन क्रिटिक्स ने इसे को अच्छे रिव्यू नहीं दिए. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जहां इसे सिर्फ 2 स्टार दिए वहीं कई अन्य फिल्म समीक्षकों ने भी इसे 2 या 3 स्टार्स ही दिए. फिल्म का कलेक्शन जहां लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है वहीं दूसरी ओर फिल्म की स्टोरी लाइन और बाकी चीजों के लिए इसकी निंदा भी हो रही है. फिल्म की टीम से एक्टर बॉबी देओल ने पहली बार इस पर प्रतिक्रिया दी है.
सलमान की 'रेस 3' को फैंस ने बताया Fake 3', ऐसे उड़ रहा है मजाक
बॉबी ने कहा, "यदि फिल्म खराब थी तो बॉक्स ऑफिस पर नतीजे नहीं दिखने चाहिए थे." बॉबी ने बताया कि कई बार ऐसी फिल्में भी रिलीज होती हैं जो अच्छी होती हैं लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलतीं. तो कोई इस पर कैसे नियंत्रण कर सकता है? उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं क्योंकि लोगों ने मेरी और फिल्म की पूरी कास्ट के काम की तारीफ की है. मुझे लगता है कि आलोचना हमें तब प्रभावित करती है जब हम कोई खराब फिल्म बनाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यदि हमारी फिल्म इतनी खराब थी तो इसे बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलना चाहिए थे.
सलमान की रेस-3 ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़, बनाए ये 4 रिकॉर्ड
बता दें कि रेस3 साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म ने ओपनिंग डे में 29.17 करोड़ की कमाई की थी, जो कि इस साल रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा है. इसने पद्मावत और बागी 2 को पीछे छोड़ दिया. रेस 3 ने रेस 2 की कुल कमाई के बराबर कमाई ओपनिंग वीकेंड पर ही कर ली है. इसने फर्स्ट वीकेंड में 106 करोड़ कमाए, जबकि रेस 2 की लाइफटाइम कमाई 100 करोड़ थी.