बॉबी देओल इन दिनों सलमान खान, डेजी शाह के साथ बैंकॉक में रेस 3 की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सलमान के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की. इस तस्वीर में सलमान, बॉबी, रमेश तोहरानी और डेजी शाह शामिल हैं
Racing on, in Bangkok!! @ShahDaisy25 @BeingSalmanKhan @RameshTaurani @SKFilmsOfficial @tipsofficial #Race3 pic.twitter.com/doVUXlEn2y
— Bobby Deol (@thedeol) February 11, 2018
पिछले दिनों इस फिल्म के एक रोमांटिक नंबर की शूटिंग जैकलीन फर्नांडीस और सलमान खान ने पूरी की है. खास बात यह है कि बैंकॉक के बीच पर फिल्म का अहम हिस्सा शूट होने वाला है. रेस 3 को मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान खान की फिल्म रेस 3 में अनिल कपूर भी होंगे.
When the hard work starts to show!! Thanks @BeingSalmanKhan for the motivation .. #Race3 @RameshTaurani @tipsofficial @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/hBpYrSgluQ
— Bobby Deol (@thedeol) November 27, 2017
बॉबी रेस फिल्म की तीसरी सीरीज से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. बॉबी ने इस फिल्म के लिए अपने लुक और फिटनेस पर काफी मेहनत की है. बॉबी देओल ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फिल्म के लिए जिम में पसीना बहा रहे बॉबी को 8 किलो वेट अभी भी कम करना है.