scorecardresearch
 

बॉबी के शर्टलेस लुक पर वरुण धवन ने किया कमेंट, देखें फनी Video

बॉबी देओल ने ‘रेस 3’ के साथ एक बार फ‍िर अपने पुराने स्टारडम को पाने की मेहनत कर रहे हैं. उनकी फिटनेस इन दिनों चर्चा में बनी हुई है.

Advertisement
X
बॉबी देओल-वरुण धवन
बॉबी देओल-वरुण धवन

Advertisement

बॉबी देओल ने ‘रेस 3’ के साथ एक बार फ‍िर अपने पुराने स्टारडम को पाने की मेहनत कर रहे हैं. उनकी फिटनेस इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. बॉबी के नए लुक को फैंस के साथ बॉलीवुड सेलेब भी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में मुंबई में हुई आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉबी के लुक की तारीफ वरुण धवन ने की.

@iambobbydeol are ready to perform after 7 years at iifa 2018 _ _ Follow @_bollywood_fire for more update _ #bollywood #race3 #BobbyDeol #actror #iifa #movies #india #mumbai #varundhawan

A post shared by Bollywood Fire (@_bollywood_fire) on

वरुण धवन ने बॉबी की तारीफ करते हुए कहा, सर आपके कपड़ों के साथ-साथ नर्वेसनेस भी जा रही है. दरअसल आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉबी देओल, वरुण धवन और रेखा जैसे सितारों के साथ शिरकत करने पहुंचे थे. जैसे ही मीडिया के लिए मंच खुला, वैसे ही वरुण धवन ने माइक संभाल लिया.

Advertisement

नवर्स होने के सवाल पर बॉबी का जवाब- मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा

माइक संभालते ही वरुण धवन ने सबसे पहले बॉबी देओल का जोरदार स्वागत किया. बॉबी देओल ने बताया कि वो लगभग 7 साल के बाद आईफा में परफॉर्म करने जा रहे हैं लेकिन उनको नर्वसनेस नहीं हो रही है. वो काफी कॉन्फीडेंट फील कर रहे हैं. ये सुनते ही वरुण ने बात काटी और कहा, ‘आपके कपड़ों के साथ-साथ आपकी नर्वसनेस भी आपसे दूर जा रही है.’  

बता दें 15 जून को र‍िलीज हो रही रेस 3 फैंस में सलमान खान संग बॉबी देओल नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement