सलमान खान की फिल्म रेस-3 की इस साल की शुरुआत से ही काफी चर्चा है. पहली चर्चा तो इसी वजह से है कि इसमें पहली बार सलमान खान काम कर रहे हैं. अब दूसरी चर्चा की वजह बन गए हैं बॉबी देओल. दरअसल इस फिल्म के लिए बॉबी देओल का नाम भी फाइनल कर लिया गया है.
Welcome to the family #BobbyDeol @BeingSalmanKhan @Asli_Jacqueline #Race3 #Eid2018
— Ramesh Taurani (@RameshTaurani) October 11, 2017रेस के प्रोड्यूसर रमेश तॉरानी और बॉबी फिल्म सोल्जर और नकाब में भी साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में दोनों एक बार फिर साथ आएंगे. रमेश ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
वायरल हो रही है धरम पाजी की ये फोटो, कौन है उनके साथ?
इस बारे में एक प्रमुख अखबार से बात करते हुए तौरानी ने कहा, मैंने पहले भी सोल्जर और नकाब में बॉबी के साथ काम किया है. उनके साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा है. वह बहुत ही प्रोफेशनल हैं. इस फिल्म में उनका एक नया अंदाज सामने आएगा, जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
बताया जा रहा है कि नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. इसे मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्टर करेंगे. फिल्म साल 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
शराब के आदी हो चुके थे बॉबी देओल, अब देखेंगे तो यकीन नहीं कर पाएंगे
बता दें कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम की भी चर्चा थी, लेकिन अब तक बॉबी देओल के साथ इसमें सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज का नाम ही फाइनल हुआ है.